डीइओ ने बीइओ को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ स्कूलों में स्वच्छता को ले दिये गये कई निर्देश दरभंगा. प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में शनिवार को डीइओ ने विद्यालय स्वच्छता को ले कई निर्देश दिये. डीइओ दीपनारायण यादव एवं एमडीएम के डीपीओ संग्राम सिंह ने विद्यालय परिसर से लेकर वर्ग कक्ष की स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने विद्यालय परिसर व शौचालय को स्वच्छ रखने को कहा. मध्याह्न भोजन से पूर्व हाथ की सफाई एवं कीचेन शेड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया़ अधिकारी द्वय ने स्कूल परिसर एवं वर्ग कक्ष की नियमित सफाई, कक्ष से बाहर ही जूता-चप्पल निकाल बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश को आवश्यक बताया. डीइओ श्री यादव ने विद्यालयाें की स्वच्छता को एक अभियान के रूप में लेने को कहा. बच्चे आवश्यक रूप से शौचालय का व्यवहार करें. इसे सुनिश्चित कराने को कहा. डीपीओ श्री सिंह ने बच्चों को भोजन खिलाने से पूर्व चखने को अनिवार्य बताते हुए इसके लिए विभाग के आवश्यक दिशा निर्देश का पालन नियमित रूप से सुनिश्चित कराने की जरूरत पर जोर दिया. वहीं भोजन सामग्री के रखरखाव में कीचेन की स्वच्छता पर ध्यान देने की हिदायत दिये. बैठक में प्रखंडों के बीइओ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीइओ ने बीइओ को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
डीइओ ने बीइओ को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ स्कूलों में स्वच्छता को ले दिये गये कई निर्देश दरभंगा. प्रखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में शनिवार को डीइओ ने विद्यालय स्वच्छता को ले कई निर्देश दिये. डीइओ दीपनारायण यादव एवं एमडीएम के डीपीओ संग्राम सिंह ने विद्यालय परिसर से लेकर वर्ग कक्ष की स्वच्छता पर ध्यान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement