\\\\टं३३ी१त्र/ू/रभयमुक्त हो कार्य एजेंसी करें काम : एसएसपी \\\\टं३३ी१त्र/रकैंप पर 25 व साइट पर रहेंगे 25 जवान2 जनवरी से काम शुरु करने का आश्वासनफोटो- 27परिचय- सड़क निर्माण कंपनी के मजदूरों को काम पर लौटने की अपील करते एसएसपी एके सत्यार्थीबेनीपुर : भयमुक्त हो काम करो. मैं तुम लोगोंं के साथ हूूं. उक्त बातें गुरुवार को विगत 6 दिनों पूर्व सड़क निर्माण में लगे दो अभियंता की हत्या के बाद से बंद पड़ा बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसों स्थित सड़क निर्माण कैंप पर काम छोड़ कर बैठे कर्मियों से एसएसपी एके सत्यार्थी ने कही. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी चूक हुई जिसके कारण यह घटना हुई, क्योंकि मामले की सही जानकारी नहीं दी गयी. अब प्रशासन चौकस है. अब कुछ नहीं होगा. आप लोगों की सुरक्षा के लिए 50 बीएमपी के जवान को लगाया गया है. इसमें 25 जवान कैंप की सुरक्षा में रहेंगे तथा 25 जवान आपलोगों के साथ साइट पर रहेंगे. इसके अलावा शिवराम में भी कैंप बना दिये गये है. गौरा में भी 10 जवान को तैनात किया गया है. अब आप लोग आज से ही निर्माण काम में लग जायें. 2 जनवरी से काम करने की बात क ही. वहीं कंपनी के सहायक परियोजना अधिकारी एमके पांडेय ने 2 जनवरी से काम चालू होगा के संबंध में कुछ स्पष्ट कहने से इंकार करते हुए कहा कि देखिये क्या होता है. हो भी कैसे कैंप के कई विभाग अधिकारी एवं कर्मी विहीन है. हाइवे विभाग में सबके सब गायब हैं. स्ट्रक्चर विभाग में 20 में से मात्र 4, लैब में 16 में 9 कर्मी एवं अधिकारी रह गये हैं. इसके अलावा मेटेरियल मैकेनिकल के साथ साथ चालक एवं हेल्पर पलायन कर चुके हैं. इनसबकों को जुटाने में कं पनी को कई दिन लग जायेंगे. इससे पूर्व एसएसपी ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों से घंटों मंत्रणा की. उन्होंने पत्रकारों से पूछे गये सवालोंे के जबाव देते हुए कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले गैंग को चिह्नित कर लिया गया है. एसटीएफ द्वारा उच्चस्तरीय जांच चल रही है. इसके सभी अपराधी शिवहर, सीतामढी एवं मोतिहारी के हैं. जिसमें हार्डकोर अपराधी ऋषि झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी विभिन्न घटनाओं में संलिप्त होने की जानकारी मिली है. कल उसे दरभंगा लाया जायेगा. इसके अलावा चुन्नू ठाकुर से भी पूछताछ चल रही है. शीघ्र पूरे घटना क्र म से पर्दा उठ जायेगा. इस दौरान बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, बहेड़ा, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, देवानंद राउत सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे. एसएसपी के अनुरोध के बावजूद गुुरुवार को भी मजदूरों का पलायन जारी रहा. गुरुवार को एक कर्मी विकास कुमार ने अपना सामान लेकर घर जाते हुए दिखे. पूछने पर कहा एक दो माह सुरक्षा व्यवस्था देख लेंगे उसके बाद ही काम पर आयेंगे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रभयमुक्त हो कार्य एजेंसी करें काम : एसएसपी
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रभयमुक्त हो कार्य एजेंसी करें काम : एसएसपी \\\\टं३३ी१त्र/रकैंप पर 25 व साइट पर रहेंगे 25 जवान2 जनवरी से काम शुरु करने का आश्वासनफोटो- 27परिचय- सड़क निर्माण कंपनी के मजदूरों को काम पर लौटने की अपील करते एसएसपी एके सत्यार्थीबेनीपुर : भयमुक्त हो काम करो. मैं तुम लोगोंं के साथ हूूं. उक्त बातें गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement