11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ से यातायात नियंत्रण में सहयोग करेंगे स्वयंसेवक

दरभंगाः शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात नियंत्रण में अब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक सहयोग करेंगे. पहले चरण में इन स्वयंसेवकों को शहर के तीन व्यस्ततम चौराहे- दोनार, बेंता और बाघमोड़ पर लगाया जाएगा. वहां ये स्वयंसेवक यातायात नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही लोगों को मौखिक और पम्पलेट […]

दरभंगाः शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात नियंत्रण में अब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक सहयोग करेंगे. पहले चरण में इन स्वयंसेवकों को शहर के तीन व्यस्ततम चौराहे- दोनार, बेंता और बाघमोड़ पर लगाया जाएगा. वहां ये स्वयंसेवक यातायात नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही लोगों को मौखिक और पम्पलेट के जरिए यातायात नियमों से भी अवगत कराएंगे.

फिलहाल इन चौराहों पर दिन के 1-3 बजे तक इन स्वयंसेवकों का सहयोग लिया जाएगा. इस कार्य में जुड़ने वाले स्वयंसेवकों को प्रशासन की ओर से परिचय पत्र भी मुहैया कराया जाएगा. बुधवार को डीआइजी अनवर हुसैन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में हुई एनएसएस, यूनेस्को क्लब और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने दी है.

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्घाटन 9 दिसंबर को दिन के एक बजे दोनार चौक पर होगा. बैठक में स्थानीय महाविद्यालयों के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों के अलावा एसएसपी कुमार एकले, एसपी (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह, यातायात प्रभारी कृष्णा प्रसाद, यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष विनोद पंसारी और डॉ सीमा कुमार ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें