शिवहर में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार की इंजीनियर हत्याकांड में अपनी संलिप्पतता
Advertisement
संतोष झा को रिमांड पर लेने की चल रही तैयारी
शिवहर में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार की इंजीनियर हत्याकांड में अपनी संलिप्पतता दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ दरभंगा : पिछले 26 दिसंबर को बहेड़ी के शिवराम में दो इंजीनियरों की एके 47 एवं नाइन एमएम की पिस्टल से दिनदहाड़े हत्या कर दिये जाने के मामले में दरभंगा पुलिस गया जेल में बंद सरगना […]
दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ
दरभंगा : पिछले 26 दिसंबर को बहेड़ी के शिवराम में दो इंजीनियरों की एके 47 एवं नाइन एमएम की पिस्टल से दिनदहाड़े हत्या कर दिये जाने के मामले में दरभंगा पुलिस गया जेल में बंद सरगना संतोष झा को रिमांड पर लेगी. इसको लेकर पुलिस तैयारी कर रही है. इससे पहले सीतामढी से गिरफ्तार अंचल झा, टून्ना झा उर्फ चन्द्रकेतु झा को पुलिस रिमांड पर लेगी.
उसने अपनी संलिप्पता भी स्वीकार कर ली है. वरीय पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने बताया कि सीतामढी एवं शिवहर से गिरफ्तार अपराधियों ने इंजीनियर हत्या कांड में अपनी संलिप्पता स्वीकार की है. छापामारी अभियान में दरभंगा से इंस्पेक्टर राजनारायण सिंह भी उसमें शामिल थे.
एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सरगना की पहचान पुलिस ने कर रही है. कांड में शामिल एवं उसके तमाम गुर्गों को पकड़कने के लगातार छापामारी अभियान चल रहा है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंेगे. बता दें कि इंजीनियर डबल मर्डर केस में गया जेल में बंद शातिर संतोष झा के खासमखास माना जाने वाला मुकेश पाठक एवं विकास झा की संलिप्पता सामने आयी है.
डीजीपी के निर्देश पर आईजी ऑपरेशन सुशील कुमार खोपड़े के द्वारा पांच डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम के साथ साथ एटीएफ एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में पुलिस पिछले कुछ दिनों से सीतामढी, शिवहर, मोतिहारी समेत नेपाल में अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है. –
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement