दरभंगाः थानाक्षेत्र के लालपुर गांव में दो दर्जन की संख्या में पहुंचे डकैतों ने दो दिसंबर की रात तीन घरों में जमकर लूटपाट की और गृहस्वामियों को पीटकर जख्मी कर दिया. डकैतों ने लगभग एक घंटे तक बारी-बारी से तीनों घरों में तांडव मचाया. लगभग 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात तीनों घरों से लूट कर पैदल ही भाग निकले.
डकैत लाठी-डंडा, टेंगारी, दबीया, पिस्तौल आदि से लैस थे. अपराधियों ने महिलाओं के शरीर से जेवरात भी छीन लिये. अलमारी को तोड़कर कीमती सामान उठा ले गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष केएन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों के बतायी दिशा की ओर डकैतों का पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार की दोपहर एसएसपी डॉ कुमार ऐकले, एएसपी आदित्य कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र नारायण सिंह लालपुर गांव पहुंचे. अधिकारियों ने विस्तार से गृहस्वामियों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. अपराधी शीघ्र गिरफ्तार होंगे.
जानकारी के अनुसार, डकैत सोमवार की रात करीब 12:15 बजे गुलाब मिश्र के घर में दीवार फांदकर घुसे. लोगों का कहना था मुख्य द्वार बंद था, जिस कारण बगल के एक आम के पेड़ पर चढ़कर अपराधी चहारदिवारी पर चढ़े. उसके बाद आंगन में आ गये. डकैतों ने बंद किवाड़ों को तोड़ना शुरू किया. साथ ही किवाड़ खोलने के लिए आवाज भी दे रहे थे. अंदर से जब किवाड़ नहीं खोला गया तो उसे तोड़कर घर में घुस गये. गुलाब मिश्र की पत्नी रागनी देवी व पुत्री अन्नु झा के शरीर से जबरन जेवरात छीन लिया. इसके बाद अन्य कमरों का ताला तोड़कर अंदर गये. वहां अलमारी व ट्रंक को तोड़कर सामान बिखेर दिया. वहीं उसमें रखे सोना चांदी व नगद सात हजार रुपये ले लिया. इससे पूर्व एक डकैत अन्नु झा की छोटी बच्ची को लेकर छत पर चढ़ गया और कहने लगा कि आराम से सभी सामान दे दो, अगर हल्ला करोगे तो बच्चे को छत से नीचे फेंक देंगे.
इस परिवार में एक भी पुरुष घर पर नहीं था. डकैतों ने रागिनी देवी, अन्नु झा के साथ मारपीट भी की. यहां लगभग आधा घंटा तक तांडव मचाने के बाद अपराधी बगल के ही नवीन मिश्र के घर पहुंचे. यहां भी आवाज देने पर गेट नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया. महिलाओं को अपने कब्जे में लेकर बक्सा व आलमीरा को तोड़ने लगा. इसी बीच नवीन के हाथ, पैर व सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. चार हजार नगदी सहित छह भर सोने व 30 भर चांदी का जेवरात लूट लिया. इसके बाद करीब 100 मीटर दूरी पर तेजाैल गांव जाने वाले रास्ते में स्थित कृष्ण कुमार ठाकुर के घर डकैत पहुंचे. घर में जाते ही डकैतों ने कृष्ण कुमार ठाकुर के हाथ, पैर व मुंह को बांध दिया तथा कनपटी में पिस्तौल सटा दिया. इनकी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ मारपीट कर उसके कान व नाक से सोने का गहना, घर में रखे दो बच्चे का हनुमानी व 3300 रुपया लूट लिया. इसके बाद सभी डकैत दक्षिण दिशा की ओर चले गये. लोगों ने बताया कि सभी डकैत मुंह ढके हुए थे और इसमें 20 से 50 वर्ष तक के लोग शामिल थे जो कान में कुंडल पहने हुए थे.