29 वार्ड में 94 लोगों ने किया नामांकन दिन भर अनुमंडल मुख्यालय में रही भीड़ फोटो संख्या- 30, 32 व 33परिचय- समर्थकों के साथ नामांकन के बाद प्रत्याशी बेनीपुर. बेनीपुर नगर परिषद चुनाव नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को 29 वार्डों के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान दिनभर अनुमंडल परिसर सहित बाजारों में समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही. समर्थकों की भीड़ इस कदर दिख रही थी कि विधायक-सांसद के नामांकन का नजारा कम नहीं. शनिवार को वार्ड एक से राम बहादुर, कुलदीप पासवान, 2 से रेश्मा परवीन, नीरो देवी, 3 से मीना देवी, विनोद सहनी, रामनारायण साह, विनोद साहु, गणेश सहनी, अमित कुमार ठाकुर, 4 से कनीजा खातून, मेहनाज खातून, आशमा नीजाम, 5 से एसएम अली इमाम, मो कमरूल होदा, 6 से हसन बनो, सहीना बानो, रूबी खातून, शमसा खातून, 7 से खालीद अहमद, ओम शंकर मिश्र, राजेश कुमार साहु, राज कुमार सदाय, ललन साफी, मो वसीम, रविंद्र कुमार मिश्र, वार्ड 8 से आनंद कुमार झा, संतोष कुमर झा, राम बहादुर मिश्र, वार्ड 9 से मो इतेखाब अली, नंद लाल चौधरी, शैलेंद्र कुमार झा, अब्दुल खालीक, रसीदा खातून, जफरूद्दीन खां, चंद्रशेखर राम, कन्हैया कुमार राम, मो अली अशरफ, वार्ड 10 से मंगनी पासवान, घनश्याम झा, बौआजी झा, संजीव चंद्र झा, ठक्कन झा, देवनारायण यादव, सुखदेव मुखिया, राकेश यादव, रमाकांत मंडल, सीतराम झा, 11 से गंगानाथ झा, विमल पासवान, अमरनाथ झा, संतोष कुमार यादव, त्रिलोक नाथ झा ने नामांकन किया़ इसी तरह वार्ड 12 से उषा कुमारी, मैनी देवी, 13 से शाहजहां खातून, राधा देवी, रौशनी देवी, अर्चना देवी, कल्याणी देवी, 14 से राधिका देवी, रीना देवी, ससीता देवी, 16 से मोहन यादव, 17 से कामनी देवी, 18 से रंजना देवी, 19 से मो मुस्ताक, विनोद मंडल, 20 से नूरी खानक, जीनतुन निशा, असमतुल निशा, रसीदा, अंजूम बेगम खातून, 21 से प्रमिला देवी, मुन्नी देवी, लीला देवी, बबीता देवी, 22 से अब्दुल हकीम, मो तौकीर, ललित प्रसाद, रामनरेश कमती, 24 से शाहनाज खातून, 25 से उमाशंकर पासवान, सुशील कुमार दास, रंजीत पासवान, 26 से नूर आलम, सनोज शर्मा, 27 से नेहा कुमारी, हीरा देवी तथा वार्ड 29 से अरूण कुमार झा, जबकि वार्ड 15 एवं 28 का अभी खाता भी नहीं खुला है. चार दिनों में 27 वार्डों के लिए 111 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जबकि 183 एनआर आजतक कटा है.
BREAKING NEWS
29 वार्ड में 94 लोगों ने किया नामांकन
29 वार्ड में 94 लोगों ने किया नामांकन दिन भर अनुमंडल मुख्यालय में रही भीड़ फोटो संख्या- 30, 32 व 33परिचय- समर्थकों के साथ नामांकन के बाद प्रत्याशी बेनीपुर. बेनीपुर नगर परिषद चुनाव नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को 29 वार्डों के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement