डीएम ने किया अनुमंडल कार्यालय व अस्पताल का निरीक्षण गुड़ तैयार कर रहे व्यवसायी से ली जानकारी फोटो संख्या- 18 व 19परिचय- पीएचसी व अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम. बेनीपुर. समारोह समाप्ति के बाद डीएम का काफिला अनुमंडल कार्यालय की ओर जा रहा था. रास्ते में उनकी नजर बैगनी गांव में चल रहे गुड़ उद्योग पर गयी. अचानक उनकी गाड़ी बैगनी रेलवे गुमटी के निकट मनोज साहु के क्रसर पर जा रूकी. एक साथ ढेर सारे हाकिमों की गाड़ी देख कुछ देर के लिए मनोज साह घबरा गो. डीएम ने उनसे गुड़ उद्योग का गुर जाना तथा पुन: आगे बढ़ते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने साफ-सफाई का मुआयना किया तथा एसडीओ अमित कुमार को कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा सभी कमरे के गेट पर विभाग वार प्लेट लगाने की हिदायत दी. सीडीपीओ कार्यालय सहित परिसर में व्याप्त गंदगी पर क्षोभ जताया. इसमें सुधार लाने की हिदायत दी. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लेबर रूम, ओपीडी एवं अस्पताल की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया. अस्पताल प्रभारी डॉ एएन झा को उपलब्ध संसाधन के सहारे बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की सलाह दी. इसके बाद विद्युत पावर सब स्टेशन पहुंचे, जहां न तो सहायक अभियंता थे न कनीय अभियंता. इसी दौरान कनीय अभियंता मो शाहनवाज आलम(सप्लाई) तथा कनीय अभियंता मेंटेनेंस पहुंचे, जिन्हें डीएम ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि काम में सुधार लाओ नहीं तो सीएमडी को बर्खास्तगी के लिए लिख दूंगा. इसके बाद उन्होंने वहीं बाहर में खड़े लोगों से कई जानकारी ली. इस दौरान एसडीओ, डीडीसी, बीडीओ एवं डीसीएलआर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीएम ने किया अनुमंडल कार्यालय व अस्पताल का निरीक्षण
डीएम ने किया अनुमंडल कार्यालय व अस्पताल का निरीक्षण गुड़ तैयार कर रहे व्यवसायी से ली जानकारी फोटो संख्या- 18 व 19परिचय- पीएचसी व अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम. बेनीपुर. समारोह समाप्ति के बाद डीएम का काफिला अनुमंडल कार्यालय की ओर जा रहा था. रास्ते में उनकी नजर बैगनी गांव में चल रहे गुड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement