प्रदेश अध्यक्ष की सदस्यता से रंग जमाया मंत्री मदन ने कांग्रेसजनों का किया उत्साहवर्द्धन दरभंगा : बीस वर्षों तक राजनीतिक क्षितिज से दूर रहकर भी दलीय प्रतिबद्धता ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. मदन मोहन झा की मिथिलांचल में पार्टी का कमान सौंपा है. बुधवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह मेें जब प्रदेश अध्यक्ष सह सूबेके शिक्षामंत्री डा. अशोक कुमार चौधरी ने उद्बोधन शुरु करते हुए कहा कि बड़े भाई डा. मदन मोहन झा के सानिध्य में उन्होंने राजनीति शुरु की. उन्होंने कहा कि वे जबसे प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, मिथिलांचल में कांगे्रस लगातार आगे बढ़ रही है. उन्हेांने कहा कि विधान परिषद में दरभंगा की दोनों सीटों पर पार्टी ने डा. मदन मोहन झा एंव डा. दिलीप कुमार चौधरी ने जीत का परचम लहराया. विधानसभा चुनाव में मधुबनी के बेनीपट्टी सीट से पार्टी प्रत्याशी भावना झा विजयी हुई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मिथिलांचल की महतीभूमिका शुरु से रही है. राज्य की कांग्रेस राजनीति का प्रतिनिधित्व मिथिला के कांग्रेसजन ही करते हैं. इसलिए मिथिलांचल में कांग्रेस को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. इसीलिए मिथिलांचल में पार्टी की मजबूती के लिए डा. झा को मंत्रिमंडल में शामिल कियागया है. उन्होंने कहा कि मंत्री डा. झा के नेतृत्व में पुन: आमजन का विश्वास प्राप्त करने में सफल होगा. इसके बाद मेरी ओर से सभी कांग्रेसजनों का अभिनंदन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष की इस घोषणा पर देर तक तालियां बजती रही. इससे पूर्व लहेरियासराय स्थित नागेंद्र झा महिला कॉलेज मेें भी भव्य श्रद्धांजलि सभा की व्यवस्था एवं कार्य कर्त्ताओं के उत्साह से प्रदेश अध्यक्ष गदगद दिखे. श्रद्धांजलि सभा में क ई वक्ताओं ने रखे विचारदरभंगा : अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्रभारी कुलपति प्रो. सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार का दायित्व छात्रों एवं शिक्षाकर्मियों पर है. उन्होंने कहा कि शिक्षक वही है जो अंत तक छात्र बने रहे. इसके लिए शिक्षकों को अपना फैकल्टी विकसित करना हेागा. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान शिक्षामंत्री के नेतृत्व में उच्चशिक्षा का निश्चित ही कायाकल्प होगा. समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों के द्वारा कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ज्योति के नौंवें किरण का विमोचन किया गया. वहीं छात्र संघ की अध्यक्ष शैफाली भारद्वाज ने उक्त ने पीजी एवं जॉब ओरिएंटेड शिक्षा की पढ़ाइ चालू कराने की मांग की. कासिंदसं विवि के पीजी वेद विभागाध्यक्ष डा. विश्वेश्वर झा ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्घाटन मंचासीन अतिथियों ने डा. नागेंद्र झा के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. उसी कॉलेज के संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. अर्चना चौधरी के नेतृत्व में कॉलेज कीछात्रा शारदा, रजनी, संगीता, श्रुति, सुमन, रश्मि एवं शारदा ने जय जय भैरव गीत गाकर अतिथियों का मन मोहा. इससे पूर्व अतिथियों का सम्मान मिथिला परंपरानुसार किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पोशाक योजना तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्यक्रम केलाभार्थियों में से रश्मि, पूजा, सबिता, अंजनी, रुपम, अंकिता, आदि को मंत्री के हाथों लाभ की राशि दी गयी.
BREAKING NEWS
प्रदेश अध्यक्ष की सदस्यता से रंग जमाया मंत्री मदन ने
प्रदेश अध्यक्ष की सदस्यता से रंग जमाया मंत्री मदन ने कांग्रेसजनों का किया उत्साहवर्द्धन दरभंगा : बीस वर्षों तक राजनीतिक क्षितिज से दूर रहकर भी दलीय प्रतिबद्धता ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. मदन मोहन झा की मिथिलांचल में पार्टी का कमान सौंपा है. बुधवार को बहुद्देशीय भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह मेें जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement