नौकरी बांटने का फैक्टरी बनकर रह गया है बिहार : शिक्षामंत्री 1फोटो संख्या- 15 व 16परिचय- नागेंद्र झा कॉलेज में संबोधित करते शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, बहादुरपुर विधायक भोला यादव व अन्य शिक्षा में सुधार को ले जनांदोलन की जरुरत उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार को ले कुलाधिपति के साथ कुलपतियों की होगी बैठक दरभंगा . प्रदेश के शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार नौकरी बांटने का फैक्टरी बनकर रह गया है. शिक्षा पर खर्च के मामले में देश स्तर पर बिहार का पांचवां स्थान है, जबकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मामले में 26वां. वे बुधवार को लहेरियासराय स्थित डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज में डा. नागेंद्र झा की 13वीं पुण्य तिथि पर आयोजित समारोह को बतौर उद्घाटनकर्ता संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बजट पर 25 प्रतिशत खर्च करने के बावजूद गुणवत्ता नहीं आ रही है. इसके लिए कोई न कोई तो जिम्मेवार है. बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पर यहां यह प्रतिभा निखर नहीं पाती. इस पर हमें विचार करना होगा. जहां शिक्षक है, वहां छात्रों को पढ़ाई नहीं होती तथा जहां शिक्षक नहीं है वहां छात्र पढ़ाई नहीं होने की बात कर रहे हैंं. इस स्थिति को सुधार करना होगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि केवल सरकार के बूते शिक्षा में सुधार संभव नहीं है बल्कि इसके लिए जनांदोलन की जरूरत है. उच्च शिक्षा में सुधार के लिए सरकारी स्तर पर उठाये गये कदम की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधान सचिव को एक काउंसिल गठित करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे हर स्तर के लोग अपना सुझाव दे सकें. कुलाधिपति से मिलकर उच्च शिक्षा में सुधार के बाबत चर्चा की गयी है. मंत्री ने कहा कि इसके आलोक में कुलाधिपति ने 18 जनवरी को प्रदेश के सभी कुलपतियों की बैठक बुलायी है जिसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार पर चर्चा होगी. पिछले वर्ष जहां कदाचार के मामले आये थे, वहां के केन्द्राधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. मैट्रिक परीक्षा में कदाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि बहादुरपुर के राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि डॉ नागेंद्र झा के मंत्रित्व काल में बिहार शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास किया. बावजूद इसके बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब से बिहार के गांवों में नारी शिक्षा को बढ़ाने के लिए हाइस्कूल एवं मिडिल स्कूल का घोर अभाव है. वहीं वित्त रहित शिक्षा कर्मियों पर सरकार की ओर से ठोस नीति बनाने, संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षको को अंगीभूत इकाई बनने तक इनके अनुदान में बढ़ोत्तरी किये जाने तथा अहर्ता पूरी करने वाले संबद्ध कॉलेजों को अंगीभूत इकाई में परिवर्तित की मांग भी की. कार्यक्रम में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा, विधायक प्रो. अमिता भूषण, प्रभारी कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, पूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह, डॉ एसएम झा, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह, रूसा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा, डॉ टुनटुन झा अचल सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ अजित कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो सुवीर चंद्र मिश्र एवं स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ऋषि कुमार राय ने किया.
BREAKING NEWS
नौकरी बांटने का फैक्टरी बनकर रह गया है बिहार : शक्षिामंत्री 1
नौकरी बांटने का फैक्टरी बनकर रह गया है बिहार : शिक्षामंत्री 1फोटो संख्या- 15 व 16परिचय- नागेंद्र झा कॉलेज में संबोधित करते शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, बहादुरपुर विधायक भोला यादव व अन्य शिक्षा में सुधार को ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement