11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च तक पूरा करें एकमी-शोभन मार्ग का काम: डीएम

दरभंगा : डीएम बाला मुुरुगन डी ने यातायात की व्यवस्था को सुचारु करने क ी पहल शुरु कर दी है. इसको लेकर एकमी-शोभन मार्ग में अवरोध समाप्त हो जाने के बाद काम में तेजी लाने का निर्देश रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (आरसीडी) के अधीक्षण अभियंता को दिया है. सोमवार को आयोजित साप्ताहिक बैठक में उन्होने यह […]

दरभंगा : डीएम बाला मुुरुगन डी ने यातायात की व्यवस्था को सुचारु करने क ी पहल शुरु कर दी है. इसको लेकर एकमी-शोभन मार्ग में अवरोध समाप्त हो जाने के बाद काम में तेजी लाने का निर्देश रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (आरसीडी) के अधीक्षण अभियंता को दिया है.

सोमवार को आयोजित साप्ताहिक बैठक में उन्होने यह निर्देश देते हुए कहा कि इस मार्ग के सभी अवरोध समाप्त हो गये हैं. वन विभाग से भी पेड़ों की कटाई का मामला निपट गया है तो इस कार्य में तेजी लायें और 15 मार्च तक इसे चालू करें. बैठक में डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में पेयजल की व्यवस्था पीएचइडी के द्वारा नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतरविभाग पेयजल मुहैया कराये.

उधर जिला के 142 वां स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पर चर्चा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि विद्यालयों मंे साफ सफाई का अभियान शुरु किया जाये और बंद पड़े शौचालयों को अविलंब चालू करावें. उन्होंने पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. बैठक में तय हुआ कि स्थापना दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगा जिसमंे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इसके लिए प्रचार प्रसार कराया जायेगा. साथ ही स्थापना दिवस पर सद्भावना मार्च निकालने पर भी सहमति बनी.
इसके अलावा जिला स्तरीय मेगा ऋण वितरण कैंप लगाने, कृषि यंत्रों का मेला लगाने, उत्कृष्ट कृषक और पशुपालकों को सम्मानित करने के साथ साथ भूमिहीनों को पर्चा वितरण क रने का भी निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त को निर्देश दिये गये कि शहर की साफ सफाई का ध्यान रखा जाये और स्थापना दिवस पर स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाया जाये. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, एडीएम अनिल चौधरी, ओएसडी दीपक कुमार साहु सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें