बच्चों में छिपी है असीम संभावनाएं : आइजीविद्यालय में आयोजित हुई विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीफोटो- 22, प्रदर्शनी मेें बच्चों के द्वारा थर्मोकोल से बनाये विक्टोरिया मेमोरियल की आकृति को देखते आइजी अमित कुमार जैन व केनरा बैंक के प्रबंधक आरपी दास, डीइओ डीएन यादव व अन्य दरभंगा . आइजी अमित कुमार जैन ने रविवार को स्थानीय ऑप्टीमम इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी स्पेक्ट्रम 2015 का उद्घाटन किया. इस मौके पर बच्चों की हौसला आफजायी करते हुए आइजी श्री जैन ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी है. जरुरत है तो बस उन्हें तराश कर उभारने की. उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाये गये विज्ञान से जुड़े कई कलाकृति को देखकर सराहा. वहीं थर्मोंकोल से बने विक्टोरिया मेमोरियल (कोलकाता) की आकृति को देख मंत्रमुग्ध हो गये. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से बच्चों के प्रतिभाओं की चर्चा की और उन्हें अवसर देने को कहा . इस मौके पर डीइओ डीन यादव, डीआइओ एएच अंसारी, केनरा बैंक के प्रबंधक आरपी दास ने अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में बच्चों में सृजनात्मक क्षमात बढ़ाने को लेकर इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही. बच्चों के बनाई कलाकृतियों में एफिल टावर, हाइड्रोलिक सिस्टम, फायर अलार्म, ब्रिज डिजाइन, जंतर-मंतर, ई-सॉफ्टी, हेल्थ फिटनेश, सोलर कार आदि की खूब सराहना हुई. इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष क्यूएमआर रहमान, सीइओ आलिया समन ने बच्चों की हौसला अफजायी की.
BREAKING NEWS
बच्चों में छिपी है असीम संभावनाएं : आइजी
बच्चों में छिपी है असीम संभावनाएं : आइजीविद्यालय में आयोजित हुई विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीफोटो- 22, प्रदर्शनी मेें बच्चों के द्वारा थर्मोकोल से बनाये विक्टोरिया मेमोरियल की आकृति को देखते आइजी अमित कुमार जैन व केनरा बैंक के प्रबंधक आरपी दास, डीइओ डीएन यादव व अन्य दरभंगा . आइजी अमित कुमार जैन ने रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement