राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन 12 विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले पुरस्कृतदेर शाम तक होता रहा पुरस्कार वितरणफोटो- 33परिचय- पुरस्कार लें कतारबद्ध खड़े सम्मानित प्रतिभागी दरभंगा : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शनिवार को रंगारंग समापन नेहरु स्टेडियम में हुआ. सफल प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 12 जनवरी को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने और सफल होने के आर्शीवचनों के साथ प्रतिभागियों ने विदा लिया. 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किये गये राज्यस्तर से युवा महोत्सव में 38 जिला के करीब 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 12 विधाओं में जिलावार प्रतिभागियांे की प्रस्तुति विभिन्न आयोजन स्थल पर हुई. इसमें विभिन्न 12 विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहनेवाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दें सम्मानित किया. उधर भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिये गये.समापन समारोह में सम्मानित हुए अतिथिगणनेहरु स्टेडियम में शनिवार की शाम राज्यस्तर के युवा महोत्सव का समापन उल्लास पूर्वक हुआ. इसमंे विभिन्न विधाआंे में निर्णायक की भूमिका मे मौजूद रहनेवाले राज्य एवं जिला स्तर के कला प्रेमियों को पाग चादर, पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भंेट कर सम्मानित किया गया. इसमें शास्त्रीय संगीत के निर्णायक मंडल सदस्यों में रेखा दास, सोहराई पासवान एवं डा. पुष्पम नारायण को, शास्त्रीय नृत्य में शिवजी मिश्रा, लीमा बोई एवं सुदामा गोस्वामी को, लोकगीत समूह में मनोरंजन ओझा, उमेश कु मार सिंह एवं कमला कांत झा, समूह लोक नृत्य में विजय कुमार मिश्र, सोमा चक्रवर्ती एंव रामस्वारथ ठाकुर का, शास्त्रीय वादन में सुप्रिया घोष, अंजन चटर्जी, आशीष चटर्जी, समरजीत मुखर्जी, प्रो. वेद प्रकाश एवं डा. हरिद्वार प्रसाद खंडेलवाल को, एकांकी में कुणाल, सुरेश कुमार हज्जू एवं डा. सुधीर कुमार को, वक्तृता में प्रो. जितेंद्र नारायण, प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, रामबुझावन यादव रमाकर, संयोजक अमन अभिषेक, उद्घोषक ललित कुमार झा को, चाक्षुष कला में राजू कु मार, राखी कुमारी एवं प्रो. वीरेंद्र नारायण सिंह सहित इन विधाओं में सम्मानित किया गया. वहीं इन विधाओं में संयोजक एवं सह संयोजक की भूमिका निभानेवाले, उद्घोषक आदि को डीडीसी विवेकानंद झा, सदर एसडीओ गजेंद्र नारायण सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसडीओ रवींद्र कुमार दिवाकर , एसएसओमी आदि ने सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन 12 विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले पुरस्कृतदेर शाम तक होता रहा पुरस्कार वितरणफोटो- 33परिचय- पुरस्कार लें कतारबद्ध खड़े सम्मानित प्रतिभागी दरभंगा : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शनिवार को रंगारंग समापन नेहरु स्टेडियम में हुआ. सफल प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 12 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement