29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च वद्यिालय का मिला दर्जा पर विषयवार शक्षिक नहीं

उच्च विद्यालय का मिला दर्जा पर विषयवार शिक्षक नहींफोटो संख्या- 41परिचय- रमौली मध्य विद्यालय की तसवीर बेनीपुर . ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के रमौली मध्य विद्यालय को विगत तीन वर्ष पूर्व ही उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया. बच्चों का नामांकन भी वर्ष 2012 से प्रारंभ हो […]

उच्च विद्यालय का मिला दर्जा पर विषयवार शिक्षक नहींफोटो संख्या- 41परिचय- रमौली मध्य विद्यालय की तसवीर बेनीपुर . ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के रमौली मध्य विद्यालय को विगत तीन वर्ष पूर्व ही उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया. बच्चों का नामांकन भी वर्ष 2012 से प्रारंभ हो गया पर आजतक उक्त विद्यालय को न तो समुचित विषयवार शिक्षक मिला न संसाधन. आज भी मध्य विद्यालय के समुचित संसाधन के बीच उच्च शिक्षा का महज खानापूरी हो रहा है. मजे की बात तो यह है कि बिना शिक्षक के ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अभी तीन बैच के छात्र-छात्रा मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके हैं. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कांत ठाकुर ने बताया कि उच्च विद्यालय में मात्र पांच शिक्षक हैं. वर्षों से भवन निर्माणाधीन है. न तो बेंच-डेक्स हैं न वर्ग कक्ष. फिर भी किसी तरह मध्य विद्यालय के 757 एवं उच्च विद्यालय के 253 छात्र-छात्राओं को उपलब्ध संसाधन केअनुरूप शिक्षा दिया जाता है. कहने के लिए तो 6 शौचालय एवं चार चापाकल हैं, जिसमें मात्र दो ही चालू हैं. वहां भी गंदी का अम्बार दिखा. शौचालय एवं चापाकल पर गंदी व्याप्त होने के संबंध में प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर ने कहा कि क्या करूं, बच्चे बहुत हैं तो गंदी तो होना ही है. वहीं बीइओ उत्तम प्रसाद ने कहा कि उच्च विद्यालय का भवन निर्माणाधीन है. निर्माण में तेजी लाने के लिए संवेदक पर दवाब दिया जा रहा है. शिक्षक बहाली तो मेरे बस की बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें