18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के आरोप में धरना जारी

मारपीट के आरोप में धरना जारी मामला संस्कृ त विवि के आवास पर विवाद काफोटो- 13परिचय- धरना देते संस्कृत विवि के कर्मीदरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय के भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत कॉलेज में प्रतिनियोजित शिक्षकेतर कर्मी सुनील कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना को लेकर विवि मुख्यालय पर 17 दिसंबर से […]

मारपीट के आरोप में धरना जारी मामला संस्कृ त विवि के आवास पर विवाद काफोटो- 13परिचय- धरना देते संस्कृत विवि के कर्मीदरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय के भागलपुर स्थित राजकीय संस्कृत कॉलेज में प्रतिनियोजित शिक्षकेतर कर्मी सुनील कुमार सिंह के साथ मारपीट की घटना को लेकर विवि मुख्यालय पर 17 दिसंबर से ही धरना पर बैठ है. श्री सिंह का कहना है कि भू संपदाधिकारी डा उमेश झज्ञ ने विवि के तथा कथित सुरक्षा एजेंसी के 10 गार्डों को साथ लेकर विवि परिसर स्थित आवास पर विद्यानंद संस्कृत कॉलेज संकटमोचन धाम के सहायक प्राचार्य डा. धैर्यनाथ चौधरी के साथ चाय पीने के दौरान मारपीट की. साथ मे डा. चौधरी को बचाने के लिए जाने पर मुझे मेरी पत्नी एवं बच्चों को भी डा. झा व गार्डों की ओर से मारपीट की गयी तथा जान मारने की धमकी दी गयी. ऐसी परिस्थिति मेें मैं अपने पारिवारिक स्थिति के कारण डा. झा से भी काफी भयाक्रांत हैं. इसके कारण जबतक डा. झा एवं उनके तथाकथित गार्डों पर अविलंब कार्रवाई विवि प्रशासन नहीं करती है. तथा मेरे परिवार सहित मेरी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं करती है तबतक धरना पर बैठे रहेंगे. सुनील कुमार सिंह की मांग को सही ठहराते हुए शोषित पीडि़त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीदेव मंडल ने भी कुलपति से भूसंपदा अधिकारी डा. उमेश झा एवं सुरक्षा एजेंसी के गार्ड पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं सीनेट सदस्य अंजित चौधरी ने भी धरना पर बैठे कर्मी को समर्थन देते हुए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कुलपति से की है. इधर देर शाम कुलपति के अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति डा. नीलिमा सिंहा ने धरना पर बैठे कर्मचारी क ो बुलाया. वार्त्ता के दौरान मांग पूरी होते नहीं देख कर्मी अपने मांगों के समर्थन में आंदेालनप आगे जारी रखने कीबात कह वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें