तैयारी पूरी, इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष क्रिकेट टूर्नामेंट आज सेप्रति कुलपति ने लिया मैदान का जायजालनामिवि कुलपति आज करेंगे उद्घाटनफोटो संख्या- 04, परिचय- वार्मअप करती लनामिवि की क्रिकेट टीम फोटो. 5, परिचय. डा. नागेंद्र झा स्टेडियम का जायजा लेते प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीनदरभंगा. डा. नागेंद्र झा स्टेडियम तैयार हो गया है. रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है. मैदान की साफ-सफाई के साथ इसे समतल कर दिया गया है. पिच का टर्फ मैट का इंतजार कर रहा है. 17 दिसम्बर को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यायल पुरूष क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने की बस प्रतीक्षा है. लनामिवि के संयोजन में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के लिए मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गुरुवार की सुबह इसका विधिवत उद्घाटन आयोजक विवि के कुलपति डा साकेत कुशवाहा के हाथों होगा. इसमें बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन उपस्थित रहेंगे. खेल अधिकारी सह आयोजन सचिव डॉ एएन झा, कुलसचिव डॉ अजित कुमार सिंह भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही देश के सबसे लोकप्रिय स्पर्धा क्रिकेट की जंग शुरू हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में 11 राज्यों से 49 विवि की टीमें भाग लेनेवाली हैं. इन टीमों के खिलाडि़यों, कोच व आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों के लिए आयोजक विवि ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को क्रिकेटर रहे प्रतिकुलपति डा मुमताजुद्दीन खुद ग्राउण्ड पहुंचे. तैयारी किये गये पिच का जायजा लिया. साथ ही पूरे मैदान का भ्रमण कर खेलने लायक स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान आयोजन समिति के संयोजक सह विवि खेल पदाधिकारी डा. अजय नाथ झा के साथ विचार-विमर्श भी किया. कई निर्देश भी दिये. संपर्क करने पर प्रतिकुलपति ने बताया कि लनामिवि के पास उपलब्ध संसाधन के तहत अधिकतम सुविधा मुहैया कराने का प्रबंध किया गया है. कोशिश है कि आगंतुक खिलाड़ी व टीम मैनेजर, कोच, अंपायर आदि को किसी तरह की तकलीफ न हो. वैसे पूरे आयोजन तक कुलपति के नेतृत्व में विवि की पूरी टीम तत्पर रहेगी. वही उन्होंने एक खिलाड़ी की हैसियत से मैदान, पिच आदि को और बेहतर करने की ओर ईशारा करते हुए कहा कि इसके लिए भी प्रयास जारी है. ज्ञातव्य हो कि सैकड़ों की संख्या में जुटनेवाले खिलाडि़यों के ठहरने के लिए विवि की ओर तीन स्थानों पर आवास की व्यवस्था की गयी है. वैसे सभी खिलाडि़यों के आवास का प्रबंध स्नातकोत्तर कोसी छात्रावास में किया गया है. हालांकि अयोजक ने परेशानी न हो इसके लिए दो अतिरिक्त स्थलों पर इसकी तैयारी कर रखी है. आवश्यकता पड़ने पर सीएम लॉ कॉलेज व सीएम साइंस कॉलेज के आइंसाटाइन छात्रावास के पीछे तैयार भवन का भी उपयोग किया जा सकता है. चार मैदान तैयार : इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चार मैदान को तैयार किया गया है. टीमों की संख्या अधिक होने के कारण मैच भी ज्यादा खेले जायेंगे. निर्धारित अवधि में सारे मैच संपन्न कराने के नजरिये से डा. नागेद्र झा स्टेडियम के साथ ही विवि मुख्यायल से सटे दक्षिण ग्राउण्ड बी (राज मैदान) के अलावा मधुबनी जिला के पंडौल स्थित आरएन कॉलेज के दो ग्राउण्डों में मैच खेले जायेंगे. पंडौल के मैदान तक खिलाडि़यों, अंपायर व टीम से जुड़े अन्य लोगों के आवागमन के लिए विवि की ओर से अलग से वाहन की व्यवस्था भी की गयी है. पंडौल में व्यस्थित आयोजन व खिलाडि़यों की सुविधा के नजरिए से प्रधानाचार्य डॉ पीके झा के साथ ही पीटीआइ डॉ एमआइ खान, सुधीर कुमार मिश्र व मणिशंकर को जवाबदेही दी गयी है. बीसीकेवी व असम के बीच होगा उद्घाटन मैच लनामिवि ने जारी किया टाइशीटदरभंगा. 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलनेवाले पुरुष वर्ग इस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुरुवार को बीसीकेवी व असम विवि के बीच खेला जायेगा. इसी दिन फकीर मोहन विवि व एसके बिरसा, सेंट्रल विवि व केआइआइटी तथा नॉर्थ बंगाल व विलासपुर के बीच भी पहले राउंड के मैच खेले जायेंगे. उल्लेखनीय है कि 49 विवि की टीमों को दो पुल में बांटा गया है. यह लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जायेगा. इसमें दूसरे दिन 18 दिसंबर को प्रथम राउंड में पुल ए की टीम तेजपुर व बीएन मंडल, विद्यासागर व एसओए विवि तथा पुल बी से गुवाहाटी व रांची विवि तथा 19 दिसंबर को सम्बलपुर व पटना के बीच, 20 को रविंद्र भारती व डीडीयू तथा बीआइटी व आइआइइएसटी पुल ए में बस्तर व एसकेएन विवि के बीच भी पहले राउंड के मैच होंगे. प्रथम चक्र के मैच में पुल ए की टीम बीएचयू व नॉर्थ उड़ीसा, पुल बी की आरए शुक्ला व टीएमबी विवि की टीमें 21 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. इस राउंड के अन्य मुकाबले में 23 व 24 दिसंबर को भी होंगे. 23 को पुल ए से जहां एमएटीएस व बेरहमपुर, डिब्रूगढ़ व एपीएस, पुल बी से बीकेएस व आइएसएम की टीम पहले राउंड के मैच खेलेगी. वहीं 24 दिसंबर को पुल ए से जीजीदास व कल्याणी तथा वेस्ट बंगाल व बीवीवीएस पूर्वांचल की टीम का मैच होगा. इसमें पिछले साल की विजेता बीवीवीएस पूर्वांचल, दूसरे स्थान पर रही एमजी काशी, थर्ड पोजीशन पानेवाली बीआरए बिहार तथा चौथे पायदान पर रही उत्कल विश्वविद्यालय की टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा. वहीं लनामिवि को तीसरे , मगध, त्रिपुरा, विश्वभारती, कलकत्ता व बिनोवा भावे विवि की टीम को दूसरे राउंड में प्रवेश मिलेगा. इन टीमों को पहले राउंड का वाक ऑवर दिया जा रहा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 29 दिसंबर को तथा फाइनल मुकाबला 30 दिसंबर को होगा. पुरस्कार वितरण के साथ टूर्नामेंट का समापन हो जायेगा.
BREAKING NEWS
तैयारी पूरी, इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
तैयारी पूरी, इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरूष क्रिकेट टूर्नामेंट आज सेप्रति कुलपति ने लिया मैदान का जायजालनामिवि कुलपति आज करेंगे उद्घाटनफोटो संख्या- 04, परिचय- वार्मअप करती लनामिवि की क्रिकेट टीम फोटो. 5, परिचय. डा. नागेंद्र झा स्टेडियम का जायजा लेते प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीनदरभंगा. डा. नागेंद्र झा स्टेडियम तैयार हो गया है. रंग रोगन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement