दरभंगा़ : गत वित्तीय वर्ष में राज्य से राशि के आवंटन में लोचा रहा. पूरी राशि जिले को नहीं मिली. लेकिन अग्रिम राशि के विरुद्ध भी या तो काम नहीं हुआ या फिर इन राशियों को उपावंटित नहीं होने से उपलब्धि आशातीत नहीं रहा.
बताते चलें कि जिले के 18 बिंदुओं की उपलब्धि के आधार पर भौतिक, वित्तीय एवं सामान्य अंक (प्वाइंट) निर्धारित होते है. जिला को भौतिक उपलब्धि में 52, वित्तीय में 56 तथा सामान्य 54 प्वाइंट जबकि 61 प्वाइंट लेकर शेखपुरा प्रदेश में अव्वल रहा. इतने ही प्वाइंट के आधार पर सीतामढ़ी दूसरे तथा अरवल तीसरे स्थान पर रहा.
जबकि सहरसा अंतिम पायदान पर रहा. हालांकि इस जिले को कई योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि का गौरव भी हासिल हुआ है. इसमें से नये विद्यालय भवन, अतिरिक्त वर्गकक्ष, शिक्षकों के वेतन में शतप्रतिशत उपलब्धि रहा. वहीं समावेशी शिक्षा, केजीबीवी भवन निर्माण, केजीबीवी में बालिकाओं के नामांकन में उपलब्धि शून्य रही.
गति नहीं पकड़ रहा सर्वशिक्षा अभियान, सूबे में 23 वां स्थान