हवाई अड्डा के नागरिक उपयोग को ले प्रधानमंत्री से मिले सांसद कहा, जनसुविधा के साथ ही मिलेगा पर्यटन को बढ़ावाफोटो. 25परिचय. प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते एमपी कीर्त्ति आजाद के साथ मिथिला क्षेत्र के सांसददरभंगा: मिथिलावासियों की वर्षों से लम्बित पड़ी दरभंगा विमान पत्तन को आम नागरिकों के लिए चालू करने की मांग सांसद कीर्त्ति आजाद ने उठायी है. सोमवार को इस हवाई अड्डे को घरेलू उपयोग के लिए चालू कराने के लिए उनके नेततृत्व में मिथिला क्षेत्र के 15 सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सांसद श्री आजाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को बताया कि दरभंगा विमान पत्तन भारत के प्राचीनतम विमान पत्तनों में से एक है. मिथिलांचल के आम नागरिकों की बहुप्रतिक्षित मांग है कि इस हवाई अड्डे से विमान सेवा प्रारम्भ किया जाये. आजादी से पूर्व भी दरभंगा में विमान सेवा बहाल थी, जिसका प्रयोग निजी तौर पर दरभंगा के तत्कालीन महाराज कामेश्वर सिंह के द्वारा सन 1950 में किया जाता था. यह सन 1962 में बंद हो गया. बिहार का तीसरा सबसे लम्बा रनवे दरभंगा विमान पत्तन का है जो 200 एकड़ में स्थित है. वर्त्तमान में इसका प्रयोग वायु सेना के द्वारा ही किया जा रहा है. यह जिला राष्ट्रीय राज्य मार्ग से जुड़ा हुआ है. जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली मिथिलांचल अपने पौराणिक धरोहरों से सम्पन्न होते हुए भी विश्व मानचित्र पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका. यात्री विमान सेवा प्रारम्भ होने से देश ही नहीं विदेशों में भी मिथिलांचल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. साथ ही मिथिलांचल में उद्योग-धंधे एवं रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. सांसद ने इस बावत केंद्रीय उड्डयन मंत्री से आग्रह किये जाने की भी जानकारी दी. साथ ही बताया कि जिसमें मंत्री के द्वारा पत्रांक 7699़ दिनांक 10़ 10़ 2014 को सूचित किया गया कि दरभंगा विमान पत्तन को केवल भरतीय वायु सेना के द्वारा रक्षा विषयों के लिए ही उपयोग किया जाता है. बिहार के कुल 38 जिलों में 13 जिले गंगा के दक्षिणी भाग में अवस्थित हैं, जबकि 25 जिले गंगा के उत्तर में अवस्थित हैं।. दरभंगा जिला का इन 25 जिलों के केन्द्र में होने के साथ-साथ नेपाल से सटे होने कारण यहां विमान सेवा प्रारम्भ होने से इन सभी जिलों के साथ नेपाल के निवासियों को भी सुविधा प्राप्त होगी. सांसद ने वर्त्तमान में विमान सेवा के लिए पटना जाने का बाध्यता का जिक्र करते हुए इससे होनेवाली परेशानी व व्यय के बारे में भी विस्तार से बताया. बतौर श्री आजाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सभी पहलुओं की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर सांसद श्री आजाद के साथ गया के सांसद हरि मांझी, मुंगेर की सांसद वीणा देवी, पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, शिवहर की सांसद रमा देवी, वाल्मिकीनगर के सांसद सतीश चन्द्र दूबे, वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय, झंझारपुर के सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी, सतीमढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हवाई अड्डा के नागरिक उपयोग को ले प्रधानमंत्री से मिले सांसद
हवाई अड्डा के नागरिक उपयोग को ले प्रधानमंत्री से मिले सांसद कहा, जनसुविधा के साथ ही मिलेगा पर्यटन को बढ़ावाफोटो. 25परिचय. प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते एमपी कीर्त्ति आजाद के साथ मिथिला क्षेत्र के सांसददरभंगा: मिथिलावासियों की वर्षों से लम्बित पड़ी दरभंगा विमान पत्तन को आम नागरिकों के लिए चालू करने की मांग सांसद कीर्त्ति आजाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement