निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता हनुमाननगर. डीडीसी विवेकानन्द झा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई अनियमितता उजागर हुई. प्रखंड परिसर में दोपहर 3:45 बजे पहुंचते ही सबसे पहले वे बीडीओ कार्यालय के अटैच शौचालय को देखा. वहां गंदगी देख बीडीओ पंकज कुमार पर बिफर पड़े. प्रखंड परिसर में वहां के कर्मियों के लिए पुरुष और महिला शौचालय के साथ यूरिनल लगवाने के साथ ही यत्र-तत्र बिखड़े पड़े बिजली के लूज वायरिंग को दुरुस्त करवाने का आदेश दिया. इसके बाद सीओ भुवनेश्वर झा, पीओ कुमारी श्वेता, जीपीएस दया शंकर ठाकुर को बुलाकर बारी-बारी से उनके विभाग से संबंधित सभी संचिकाओं को खंगाला, जिसमें अनियमितता को देखकर सभी को कड़ी डांट पिलायी. सामाजिक सुरक्षा मद की राशि का उठाव कर लिये जाने के बावजूद अभी तक लाभुकों को नहीं दिये जाने के लिए सभी पंचायत सचिव को एक सप्ताह का समय दिया. निरीक्षण के दौरान वे 5:10 बजे शाम तक वे डटे रहे.
BREAKING NEWS
निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता
निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता हनुमाननगर. डीडीसी विवेकानन्द झा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई अनियमितता उजागर हुई. प्रखंड परिसर में दोपहर 3:45 बजे पहुंचते ही सबसे पहले वे बीडीओ कार्यालय के अटैच शौचालय को देखा. वहां गंदगी देख बीडीओ पंकज कुमार पर बिफर पड़े. प्रखंड परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement