छात्रों का खाता खोलने को ले बैंकों को किया गया नामित बिरौल. बीडीओ रजत किशोर सिंह ने विद्यालय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि बीएलबीसी की बैठक में बैंकों को निर्देश दिये गये हैं.शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का खाता खोला जायेगा. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के आधा दर्जनों बैंक को विभिन्न विद्यालय से जोड़ दिया गया है. इसमें उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बिरौल को 28 विद्यालय जोड़ा गया है. इसको करीब 8527 खाता खोलना है. पंजाब नेशनल बैंक को 8 विद्यालय दिया गया है. इन बैंकों को 2502 छात्रों का खाता खोलना है. एसबीआइ सुपौल बाजार को 2 विद्यालय और 988 बच्चे, एसबीआइ हाटी को 4 विद्यालय 1221 खाता खोलना है. बगरासी को 6 विद्यालय 2403 बच्चे को खाता से जुड़ेंगे. शिवनगर घाट को 17 विद्यालय 6670 छात्रों को खाता खुलेगा. रोहार को 4 विद्यालय 1740 खाता ,सहसराम को 14 विद्यालय 6404 ,ईटवा शिवनगर में 6 विद्यालय 2679 ,पड़री बैंक को 17 विद्यालय और 6534 छात्रों का खाता खुलेंगे. जगन्नाथपुर में 38 विद्यालय छात्र की कुल संख्या 12579 है,जिनका खाता खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि 1 से 10 वर्ष के बच्चे का खाता खोलवाने के लिए बैंक नहीं जायेंगे. बीडीओ ने कहा कि यह बच्चे के सभी साक्ष्य प्रधानाध्यापक उपलब्ध कराकर बैंक भेजेंगे. अगर ऐसी शिकायत मिलती है कि इन छात्रों और अभिभावकों को थोड़ी सी भी परेशानी होगी तो कार्रवाई के लिए प्रधानाध्यापक तैयार रहें. वहीं दस वर्ष से उपर के छात्रों को खाता अभिभावक के हस्ताक्षर से खोला जायेगा.
BREAKING NEWS
छात्रों का खाता खोलने को ले बैंकों को किया गया नामित
छात्रों का खाता खोलने को ले बैंकों को किया गया नामित बिरौल. बीडीओ रजत किशोर सिंह ने विद्यालय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि बीएलबीसी की बैठक में बैंकों को निर्देश दिये गये हैं.शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का खाता खोला जायेगा. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के आधा दर्जनों बैंक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement