18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने किया राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का किया उद्घाटन

सीएस ने किया राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का किया उद्घाटन बीइसी की गोली खाएं, फायलेरिया को दूर भगायेंफायलेरिया के मिले 250 रोगीफोटो- 4परिचय- मंचासीन सीएस व डाक्टर एवं दवा खाते फायलेरिया के रोगी दरभंगा. राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस के मौके पर सोमवार को तीन दिवसीय फायलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डा. राम सिंह ने किया. सीएस […]

सीएस ने किया राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का किया उद्घाटन बीइसी की गोली खाएं, फायलेरिया को दूर भगायेंफायलेरिया के मिले 250 रोगीफोटो- 4परिचय- मंचासीन सीएस व डाक्टर एवं दवा खाते फायलेरिया के रोगी दरभंगा. राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस के मौके पर सोमवार को तीन दिवसीय फायलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डा. राम सिंह ने किया. सीएस कार्यालय डा. सिंह ने कहा कि दरभंगा समेत सूबे के 18 जिलों में यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके बाद 17 से 26 दिसंबर तक मौप अप कार्यक्रम में चलेगा. कर्मियों को 14 से 16 तक घर घर जाकर बीइसी की गोली खिलाना है. यह दवा फायलेरिया नियंत्रण के लिए लाभदायी है. इस गोली के साथ कीड़ा मारनेवाली गोली भी देना है. कैसे करें इस दवा का उपयोगजिला फायलेरिया अधिकारी डा. अमरेंद्र कु मार झा ने कहा कि दो से छह साल तक के बच्चों के लिए बीइसी 100 एमजी का दो गोली और एलबेंडाजोल की एक गोली खिलाना है. वहीं छह से 14 आयुवर्ग के एक बच्चा को बीइसी के दो और एलबेंडाजोल की एक गोली लेना है. वहीं 14 से ऊपर आयुवर्ग के लोगों को बीइसी के तीन और एलबेेंडाजोल की एक गोली खाने की सलाह दी. यह गोली खाली पेट में नहीं खाने की चेतावनी दी गयी है. ये लोग करें दवा से परहेजबीइसी की यह गोली गंभीर रोगी मसलन कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगियों को नहीं खाना चाहिए. गर्भवती महिला को यह दवा नहीं देने की बात कही. दो साल से नीचे के बच्चों को यह दवा नहीं खिलाना है. साथ ही खाली पेट तो यह दवा नहीं लेना है.लक्षणजाड़ा होकर बुखार आना. शरीर के कई हिस्सों में गिल्टी का निकल जाना और पांव मं सूजन होना इसके लक्षण माने जाते हैं. शीघ्र कम नहीं होने पर हाथी पंाव तक रोग हो सकता है. तब यह रोग लाइलाज हो जाता है.लक्ष्य जिले के 1.7 करोड़ लोगाें का यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि एलबेंडाजोल की गोली 26.45 लाख टैबलेट खिलायी जायेगी. इसके लिए 4444 कर्मियों को लगाया गया है. एक कर्मी को 250 लोगों को यह गोली खिलाने का लक्ष्य दिया गया है. रात्रि रक्त पट संग्रहफायलेरिया कार्यालय के कर्मियों ने जिले के 8 स्थानों के फायलेरिया से प्रभावित लोगाें से रात में 4 हजार खून के नमूने लिये गये हैं. इसमें बहादुरपुर, सिंहवाड़ा, शुभंकरपुर, केवटी, सदर प्रखंड के सभी गांवों, सिनुआर गोपाल व शहर के वार्ड 24 के लोगों से खून के नमूने लिये गये हैं. जिले में 250 फायलेरिया के रोगी पाये गये हैं. मानक से नीचेफायलेरिया रोग का मानक एक प्रतिशत है. जबकि यह जिला फायलेरिया के मानक के नीचे 0.6 प्रतिशत है. उद्घाटन के मौके पर एसीएमओ डा. दिलीप कुमार, जिला फायलेरिया अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार झा, पीएचसी बहादुरपुर के डा. मिथिलेश झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें