पुआल में लिपटा मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी पहले भी बरामद हो चुके हैं तीन अज्ञात शवकिसी मामले से नहीं उठ सका परदा, लोगों में आक्रोशफोटो. 17परिचय. घटना स्थल पर छानबीन करती पुलिस.प्रतिनिधि, बहेड़ी.रजवाड़ा गांव के मध्य विद्यालय के निकट मधुवन-बेलही मुख्य पथ पर सड़क किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. पुआल में लिपटे शव को देखते ही गांव में खलबली मच गयी. लोगों की सूचना पर आयी पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश के कारण शव का समधपुरा के पेट्रोल पंप पर पंचनामा करना पड़ा. पुलिस ने इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर विद्यालय के निकट पोखर से तटबंध एवं सड़क के बीच गांव के सुनसान स्थल पर 30 वर्षीय युवक का शव मिलने को लेकर गांव में एक बार फिर तरह तरह की चर्चा होने लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर कई जगह घसीटने से बने जख्म के निशान देखने को मिला. हत्या का कोई चिह्न प्रथमदृष्टया देखने को नहीं मिला. मृतक के शरीर पर पर अंत:वस्त्र के सिवा कोई भी कपड़ा नहीं था. वहीं शव के आसपास से पुलिस को एक पैंट, टी शर्ट एवं जैकैट के अलावा पांच सौ रुपये का फटा नोट बरामद हुआ. पुलिस ने इसे हत्या का मामला करार देते हुए शव को ठिकाना लगाने के क्रम में फेंकने का संदेह जाहिर किया. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने युवक की हत्या मारपीट करने से या दम घुटने से होने की आशंका व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शव की पहचान नहीं होने के कारण शव को 48 घंटे तक डीएमसीएच के शव गृह में रखने व्यवस्था की जा रही है.पहले भी बरामद हो चुके हैं अज्ञात शवउल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी इस गांव के आसपास तीन अज्ञात शव बरामद हो चुके हैं. पिछले वर्ष भी इस गांव के पूर्वी हिस्से में दैनीखोन की सीमा पर नदी किनारे नग्नावस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ था. इस मामले का भी आज तक खुलासा नहीं हो सका. ग्रामीणों के अनुसार कुछ वर्ष पूर्व भी एक अज्ञात युवती की लाश इस गांव से बरामद हो चुकी है जो भी ग्रामीणों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. पुलिस के लिए चुनौतीलगातार तीन अज्ञात शव की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. लोगों का कहना है कि अभी तक पुराने मामले में पुलिसिया ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधी इस क्षेत्र को सेफ जोन मानकर कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश इस क्षेत्र में डाल देते हैं. इस गांव में लगातार इस तरह के मामले को लेकर लोगों ने पुलिस के समक्ष अपना आक्रोश जाहिर करते हुए इस पथ में रात्रि गश्त की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पुआल में लिपटा मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी
पुआल में लिपटा मिला अज्ञात युवक का शव, सनसनी पहले भी बरामद हो चुके हैं तीन अज्ञात शवकिसी मामले से नहीं उठ सका परदा, लोगों में आक्रोशफोटो. 17परिचय. घटना स्थल पर छानबीन करती पुलिस.प्रतिनिधि, बहेड़ी.रजवाड़ा गांव के मध्य विद्यालय के निकट मधुवन-बेलही मुख्य पथ पर सड़क किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement