29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों तक पहुंचायेंगे उनका हक : मंत्री

बिरौल : चुनाव जीतने के बाद पहली बार मैं आपके गांव महमुदा आया हूं. चुनाव में आपका आशीर्वाद मिला. इसके लिए मैं पार्टी एवं सरकार की ओर से आपको धन्यवाद देने आया हूं. उक्त बातें गुरुवार को पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन […]

बिरौल : चुनाव जीतने के बाद पहली बार मैं आपके गांव महमुदा आया हूं. चुनाव में आपका आशीर्वाद मिला. इसके लिए मैं पार्टी एवं सरकार की ओर से आपको धन्यवाद देने आया हूं. उक्त बातें गुरुवार को पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान खाद्य व उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी ने कही.

उन्होंने कहा कि एक-एक बहुमूल्य वोट देकर विधानसभा भेजने का काम आप सभी ने किया, जो मैं कभी भूल नहीं सकता है.मैं इस क्षेत्र के लिए एक अनजान व्यक्ति था, बावजूद आपने अपार मतों से जिताया. मंत्री ने कहा कि जिस तरह बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पिछले पांच साल तक काम किया, उसी तरह मैं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के लिए भी करुंगा.

नीतीश कुमार व लालू प्रसाद जी ने मुझ पर भरोसा कर मंत्री बनाने का काम किया है. मैं आपलोगों के समक्ष यह कहना चाहूंगा कि एक मंत्री के रूप में पूरे बिहार के साथ साथ गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र की तरक्की एवं गरीबों को उसका हक पहुंचाने का काम करुंगा. इस मौके पर पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव ,पैक्स अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल हयात,जदयू उपाध्यक्ष कन्हैया साह, जिप सदस्य नित्या मंडल, महादलित नेता कैलाश चौपाल,कमरे आलम,अषोक झा,राजेष यादव,कारी यादव,पवन सहनी,सुरेन्द्र सहनी सहित कई नेता उपस्थित थे.

इनसेट में :मंत्री ने अधिकारियों को चेताया बिरौल. मंत्री मदन सहनी ने अपने विभाग के अधिकारी को चेताते हुए कहा कि अगर किसानों के साथ धान अधिप्राप्ति के दौरान पैक्स आनाकानी करती है तो यह हमें बर्दाश्त नहीं है.

किसानों काे अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए सरकार कमर कस चुकी है. उन्होंने वैसे लोग जो सुखी संपन्न है जिन्हें कार्ड मिल चुका है वे गरीबों के हक का कार्ड वापस कर दें. इसके लिए सरकार वचनबद्ध है कि गरीबों को उसका हक मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें