दरभंगाः माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा धाम में शुक्रवार को अगिA स्थापना के साथ अखंड श्यामा नाम धुन नवाह महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. इसके साथ ही वातावरण में श्यामा नाम मंत्र तैरने लगा. पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी. आस्था के केंद्र भगवती श्यामा की आराधना के साथ नामधुन में भक्त जुट गये. इस महायज्ञ का समापन आगामी 1 दिसंबर को होगा.
प्रधान पुजारी ने की अग्नि स्थापना
कलश शोभा यात्रा के पश्चात शुभ मुहुर्त में श्यामा मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित प्रेमानंद झा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अग्नि का आवाहृन किया. अग्नि की स्थापना के साथ यह महायज्ञ आरंभ हो गया.
घड़ीघंट की ध्वनि के साथ गूंजने लगे मंत्र
पंडित श्री झा ने मैया की विधिवत पूजा-अर्चना की. आरती के पश्चात घड़ीघंट की ध्वनि वातावरण में गूंजने लगी. इसके साथ ही नामधुन का जाप शुरू हो गया. मौके पर नामधुन संकीर्तन मंच वाद्य यंत्र व कलाकारों का पूजन भी किया गया.
स्मारिका व श्यामार्चन का विमोचन
इससे पूर्व मंदिर की स्मारिका श्यामा संदेश तथा पूजन पद्धति की जानकारी देनेवाली पुस्तक श्यामार्चन का विमोचन किया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि, डीपीआरओ शंभुनाथ झा, सदर अनुमंडलाधिकारी कारी प्रसाद महतो के अलावा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामचंद्र झा ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर राम उदित दास मौनीबाबा, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, श्रीपति त्रिपाठी, महानंद ठाकुर, विनोद कुमार आदि प्रमुख थे. अतिथियों को मंदिर का प्रसाद व मां की चुनरी -माला से अभिनंदन किया गया. दीप प्रज्जवलित कर इस समारोह का विधिवत उद्घाटन हुआ.
21 पंडित अनुष्ठान में शामिल
नामधुन संकीर्तन के अलावा अहर्निश हवन, दुर्गा सप्तशती पाठ व जप भी शुरू हुआ. यज्ञ के आचार्य डॉ सोमेश्वर नाथ झा दधीचि की अगुवाई में 21 पंडितों को लगाया गया है. एक पंडित हवन कुंड पर, दूसरे सप्तशती पाठ तथा तीसरे जप में लगे हैं. मालूम हो कि नामधुन की तरह यह तीनों अनुष्ठान भी नौ दिनों तक अनवरत जारी रहेगा.
अध्यक्ष व निदेशक करते रहे मुआयना
नवाह के प्रथम दिन निदेशक चौधरी हेमचंद्र राय तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत झा पूरे दिन मंदिर परिसर में मौजूद रहे. आयोजन के नजरिए से व्यवस्था का मुआयना करते रहे. इनके साथ समिति तथा न्यास समिति के अन्य सदस्य भी मुस्तैद नजर आये.
10.48 से हुआ शुभारंभ
नौ दिनों तक चलने वाले इस नवाह यज्ञ का शुभारंभ पूर्वाहृन 10.48 बजे हुआ. संकीर्तन का शुभारंभ आकाशवाणी दरभंगा के डॉ उमाशंकर झा, पारस पंकज झा, ओम प्रकाश सिंह व डॉ ममता ठाकुर ने किया.