29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई वद्यिालयों में बगैर सूचना के गायब मिले शक्षिक

कई विद्यालयों में बगैर सूचना के गायब मिले शिक्षक फोटो:::::::* छात्रों की उपस्थिति भी दिखी कम, खेलते नजर आये बच्चे बहेड़ी : विद्यालयों में शिक्षा को लेकर विभाग लाखों दवा कर रही है लेकिन प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय हैं जो शिक्षा विभाग की पोल खोल रही है. ऐसा ही आलम […]

कई विद्यालयों में बगैर सूचना के गायब मिले शिक्षक फोटो:::::::* छात्रों की उपस्थिति भी दिखी कम, खेलते नजर आये बच्चे बहेड़ी : विद्यालयों में शिक्षा को लेकर विभाग लाखों दवा कर रही है लेकिन प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय हैं जो शिक्षा विभाग की पोल खोल रही है. ऐसा ही आलम मंगलवार को रमौली गुजरौली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोहवरवा, साधोपुर एवं नवटोल में देखने को मिला. जहां शिक्षकों के बिना किसी सूचना के गायब रहने के कारण बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते नजर आये. इन विद्यालयों की उपस्थिति पंजी पर डॉट का चिन्ह देकर उपस्थित बच्चों की हाजरी दर्शाया गया था. प्राथमिक विद्यालय कोहवरवा में एचएम कमलवासनी देवी की गैर मौजूदगी में सहायक शिक्षक दिनेश कुमार बरामदे पर कतार लगाकर एक से पांच तक के छात्रों को पढा रहे थे. उन्होंने कहा कि एचएम की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की हाजरी बारह बजे तक नही बनी है. उन्होंने कहा कि हाजरी पंजी एचएम अपने पास रखते है लेकिन विद्यालय में कार्यरत रसोईया उपस्थित 50 छात्रों के लिए चावल बना रही थी. वही साधोपुर विद्यालय में तेजन राम व रामसुफल यादव वर्ग संचालन कर रहे थे. जबकि कई छात्र सड़क पर खेलते नजर आये. इन छात्रों से पूछने पर बताया कि हमारे क्लास के सर जी नही है. मौजूद शिक्षकों के अनुसार 10 में से एचएम सहित चार शिक्षक फरार बाताया गया है. जबकि दो शिक्षक सीएल में थे तथा दो हाजरी बनाकर संकुल गये हुए थे. गामीणों ने बताया कि विगत दिनों से एमचम एवं रसोईया पति के विवाद के कारण एचएम विद्यालय नही आते हैं. प्राथमिक विद्यालय नवटोल में भी एचएम कृष्णा देवी की गैर माजूदगी में सहायक शिक्षक राजीव कुमार पासवान एक कमरे में वर्ग संचालन कर रहे थे. 153 नामांकित बच्चों में से 60 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे. किचेन शेड की जानकारी लेने पर शिक्षक श्री पासवान ने कहा कि एमडीएम टेंग विद्यालय पिपड़ा के साथ ही बनती है. इस संबंध में बीईओ राधेश्याम शरण ने कहा कि सभी विद्यालयों की स्थिति से अवगत होने की बात कहते हुए जानकारी के आलोक में कोर्डिनेटर एवं शिक्षकों से जवाब तलब किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें