मंदिर से चांदी के तीन मुकुट की चोरी \\\\टं३३ी१त्र/रबगल के घर में ताला तोड़ उड़ाये सामानफोटो-3परिचय- मंदिर एवं दुखी कमती के घर चोरी के बाद जांच पड़ताल करते बहेड़ा पुलिस बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के हाविभौआर गांव में बिती रात चोरोें ने दो स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार हाविभौआर के धर्मंपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर का ताला तोड़ चोनों ने चांदी के तीन मुकुट चुरा लिया. इसके अलावा मंदिर से सटे दुखी कमती के घर का भी ताला तोड़ कर 1500 नकद सहित एक जोड़ा सोने के कान का टॉप एवं एक मंगलसूत्र चुरा लिया. मंदिर के पुजारी राम बाबू राम एवं गृहस्वामी श्री कमती दोनों को चोरी की घटना की जानकारी सुबह में मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. समाचार लिखे जाने तक पुजारी एवं गृहस्वामी के आवेदन पर थाना मेंं मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंंची और मामले की छानबीन की. ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष आनंद प्रकाश पप्पू के अनुसार तीनों मुकुट की कीमत करीब 30 हजार है. पुलिस प्रशासन का क्राइम कंट्रोल का प्रयास विफल साबित हो रहा है. ज्ञात हो कि क्षेत्र में बढती चोरी एवं गृह भेदन की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी एके सत्यार्थी के आदेश पर क्षेत्र में रात्रि गश्ती को प्रभावशाली बनाने के लिए थाना क्षेत्र के बेनीपुर आशापुर, नवादा, धड़ौरा, भरत चौक, शिवराम, सुपौल, नारबांध, रमौली स्टाइल चौक पर क्राइम कंट्रोल सेंटर बनाकर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने का प्रयास दो तीन दिनों से प्रारंभ हुआ है. उसके बावजूद एक साथ एक ही जगह पर दो-दो चोरी की घटना क ो अंजाम दिये जाने को लोग अपराधियों द्वारा बहेड़ा पुलिस की चुनौती मान रही हैै. क्योंकि बिगत अक्टूबर एवं नवंबर माह मेें क्षेत्र दर्ज कर बंद घरों सहित थाना से महज कुछ ही गज की दूरी पर अवस्थित बहेड़ा डाक घर को चोरों ने निशाना बना चुका है और एक भी घटनाओं में पुलिस को कोई अपेक्षित सफलता नहीं मिली है. वैसे बिगत एक सप्ताह पूर्व मोतीपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा एक चोर को पुलिस के हवाले किये जाने तथा उससे प्राप्त कुछ अहम जानकारी को पुलिस अपनी सफलता जरुर मान रही है, पर कहीं से कोई चोरी क ा सामान आजतक बरामद नहीं हो सका है. अब लोगों में एक बार फिर चर्चा जोरों पर है कि क्या इस घटना का भी पुलिस उद्भेन कर भगवान का मुकुट एवं दुखी कमती का सामान बरामद कर पायेगी.
BREAKING NEWS
मंदिर से चांदी के तीन मुकुट की चोरी
मंदिर से चांदी के तीन मुकुट की चोरी \\\\टं३३ी१त्र/रबगल के घर में ताला तोड़ उड़ाये सामानफोटो-3परिचय- मंदिर एवं दुखी कमती के घर चोरी के बाद जांच पड़ताल करते बहेड़ा पुलिस बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के हाविभौआर गांव में बिती रात चोरोें ने दो स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement