28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों का हंगामा

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों का हंगामा निर्णय के चार माह बाद भी अनुपालन नहीं होने से जताया आक्रोश फोटो संख्या- 06परिचय- निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद मेयर, नगर आयुक्त व नगर विधायक फोटो संख्या- 07परिचय- हंगामा करते पार्षदगण (प्रभात खबर इंपेक्ट)दरभंगा . करीब चार माह बाद हुई निगम बोर्ड की बैठक में […]

नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों का हंगामा निर्णय के चार माह बाद भी अनुपालन नहीं होने से जताया आक्रोश फोटो संख्या- 06परिचय- निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद मेयर, नगर आयुक्त व नगर विधायक फोटो संख्या- 07परिचय- हंगामा करते पार्षदगण (प्रभात खबर इंपेक्ट)दरभंगा . करीब चार माह बाद हुई निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को योजनाआें कि क्रियान्वयन सहित कई मुद्दों पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह की पहली बैठक थी. इसीलिए बैठक की गतिविधि देख वे कुछ देर तो हतप्रभ रहे, बाद में मेयर गौड़ी पासवान के निर्देश पर वे पार्षदों की सवालों का प्रत्युत्तर देते रहे. पीएचइडी के खिलाफ भड़का गुस्साबैठक शुरू होते ही कई पार्षदों ने प्रभात खबर का हवाला देते हुए बोर्ड के निर्णय के चार महीने बाद भी शहरी जलापूर्ति योजना के अभिकर्ता पीएचइडी एवं किर्लोस्कर ब्रदर्स पर कार्रवाई नहीं होने पर विरोध जताया. पार्षद प्रदीप गुप्ता, आशुतोष कुमार, रीता सिंह, किशोर कुमार प्रजापति ने कहा कि 30 करोड़ राशि की बंदरबांट का बार-बार आश्वासन के बाद भी कार्य एजेंसी का कुछ भी सकारात्मक पहल नहीं दिख रहा है. इस दौरान पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अपना पक्ष रखने को उठे, तो सदस्यों ने उन्हें बैठने को कहा. मेयर गौड़ी पासवान भी पार्षदों के भावना के अनुरूप लंबी अवधि के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर क्षुब्ध दिखे. अंतत: नगर आयुक्त ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि सरकार से कार्रवाई को निर्देश मांगा गया है. निर्देश मिलते ही शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. राजीव आवास योजना सूची में बदलाव से पार्षद थे नाराज राजीव आवास योजना के मुतल्लिक पार्षदों से जो सूची ली गयी थी, उसमें हेराफेरी करने की शिकायत अधिकांश पार्षदों की नाराजगी थी. रीता सिंह ने कहा कि जब पार्षदों की सूची मांगी गयी तो उसमें अतिरिक्त नाम कैसे आया. राम मनोहर प्रसाद ने भी इसका प्रतिवाद किया. पार्षद आशुतोष कुमार ने कहा कि पार्षदों की सूची के अलावा वार्ड जमादार से भी सूची ली गयी है. नगर विधायक सह विशिष्ट आमंत्रित सदस्य संजय सरावगी ने पहल करते हुए कहा कि राजीव आवास योजना की जो गाइड लाइन है, उसके मुतल्लिक 32 वर्गमीटर जमीन जिनके पास है, वे ही लाभान्वित की सूची में आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की योजनाएं स्वीकृत हो गयी हैं, वैसे लाभुकों से शपथ पत्र लेकर उन्हें शीघ्र राशि का भुगतान किया जाय. इसके बाद सभी पार्षदों की सूची लेकर उसे पार्षदों को हस्तगत करा दिया जाय. सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में आम सभा कर लाभुकों का चयन करेंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि सभी पार्षदों को फाइनल सूची उपलब्ध करा दिया जायेगा. वे जिन नामों पर अंतिम स्वीकृति के साथ आमसभा की सहमति संबंधी प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे, उनका भुगतान शीघ्र ही कर दिया जायेगा. कब उपलब्ध होगा डंपिंग ग्राउंड की जमीन विगत 10 वर्षों से डंपिंग ग्राउंड की जमीन खरीददारी की बात चल रही है. जबतक डंपिंग ग्राउंड उपलब्ध नहीं होता, तबतक शहर में सफाई की बात करना बेईमानी होगा. पार्षदों की इस उक्ति पर नगर आयुक्त ने कहा कि वे आज सुबह भी मेयर से इसपर चर्चा की है. उन्होंने पार्षदों से कहा कि आप सभी डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन खरीदने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कम से कम पांच एकड़ जमीन चाहिए. यदि कोई लीज या किराया पर दे तो भी निगम उसे लेने को तैयार है. कई पार्षदों ने बताया कि सरकार ने इसमें जो मानक तय कर रखा है, वैसी स्थिति में जमीन उपलब्ध होना मुश्किल है. क्योंकि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कहीं भी जमीन की खरीददारी संभव नहीं है. इसके अलावा वार्ड नंबर 25 एवं 29 के पार्षद मुन्ना खा एवं शाहिद रब ने नाला निर्माण पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा पर भी जमकर हंगामा किया. इन पार्षदों की शिकायत थी कि बार-बार अनुरोध के बावजूद निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती. मोबाइल कंपनियों पर बकाया को ले उठा विवाद कई पार्षदों ने मोबाइल कंपनियों पर करीब छह करोड़ रुपये बकाया होने तथा उसकी वूसली के लिए समुचित कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया. पार्षद प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मोबाइल टावरों पर 6 करोड़ 8 लाख 83 हजार 679 रुपये बकाया है, जबकि मात्र 11 लाख 75 हजार की ही वसूली हुई है. इसमें सर्वाधिक बकाया रिलांयस, एयरटेल, बोडाफोन एवं एयरसेल पर है. इसके अलावा बीएसएनएल, टाटा डोकोमो, यूनिनॉर एवं टेलीनॉर पर भी बकाया है. पार्षदों ने इसके लिए अनुज्ञप्ति प्रभारी के कार्यपद्धति पर भी सवाल उठाया. नगर आयुक्त ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि 15 सिंबर तक यदि मोबाइल कंपनियां बकाया का भुगतान नहीं करती है तो 16 दिसंबर को सभी मोबाइल टावरों को सील कर दिया जायेगा. हरेक वार्ड में बढ़ेंगे दो-दो मजदूर एजेंडा पर चर्चा के दौरान जब मेयर ने इसकी घोषणा की तो कई पार्षदों ने इसपर एतराज जताया. पार्षद प्रदीप गुप्ता एवं रीता सिंह की शिकायत थी कि जब पूर्व की बैठक में ही इसकी घोषणा हो गयी थी तो पुन: आज की बैठक की एजेंडा में इसे क्यों शामिल किया गया. बैठक में दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली, छठ, बकरीद पर्व पर चूना-ब्लीचिंग, कुदाल, बेलचा, सिकी झाड़ू आदि मद में 4.48 लाख रुपये खर्च की स्वीकृति दी गयी. नगर विधायक का हुआ भव्य स्वागत फोटो संख्या-44परिचय- नगर विधायक का स्वागत करते पार्षदगण चौथी बार शहरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में निगम बोर्ड की बैठक में पहुंचने पर पार्षदों ने विधायक संजय सरावगी का भव्य स्वागत किया. बारी-बारी से सभी पार्षद विधायक को माला पहनाकर मुबारकबाद दी. मेयर एवं नगर, डिप्टी मेयर एवं नगर आयुक्त ने भी उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि आप सबों का स्नेह एवं शुभकामना को मैं सदैव आशीर्वाद के रूप में लेता हूं और यह उपलब्धि बिना आप सबों के स्नेह से संभव नहीं है. उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी हर वक्त उपलब्धता का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त की सराहना पदभार संभालते ही कई महत्वपूर्ण पर्व दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, ईद, बकरीद को कुशलतापूर्वक आमजन एवं पार्षदों की भावना के अनुरूप पूरा करने पर बैठक समाप्ति के क्रम में पार्षद रीता सिंह ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि देर रात तक हरेक पार्षदों की शिकायत पर नगर आयुक्त उसे दूर करने को सदैव तत्पर दिखे. उनकी इस कार्य कुशलता से निगम भविष्य में भी जनता के बीच अपने मकसद को पूरा करने में सफल होगा. पार्षद रीता सिंह की इस भावना का सम्मान सभी पार्षदों ने तालियां बजाकर की. करीब पांच घंटे तक यह बैठक चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें