मां-बेटी का मिलन करा रही भगवती श्यामा नवाह में उमड़ा भक्तों का सैलाबमाधवेश्वर परिसर में तिल भर नहीं मिल रही थी जगहफोटो. 9, 11 व 12/इपरिचय. परिजनों के साथ मंदिर परिसर में महिलायें, माधवेश्वर परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब व माता की भव्य प्रतिमादरभंगा . माधवेश्वर परिसर का पूर्वी भाग. अर्धनिर्मित भवन का बरामदा. उस पर बैठी महिलाओं की टोली. दो महिलायें आपस में गले मिल रही हैं. दोनों की आंखें गीली हैं. ये आंसू गम नहीं बल्कि खुशी के हैं. दरअसल दोनों मां-बेटी हैं. काफी दिनाें बाद दोनों की मुलाकात हुई है, इसी खुशी में दोनों की आंखें नम हो गयी. पूछने पर हायाघाट के आनंदपुर की महिला ने बताया कि ये मेरी बेटी है. ससुराल में रहती है. जाले के मुरैठा से यह इस महायज्ञ में आ रही थी. फोन पर पता चला तो मैं भी आ गयी. बात तो हो जाती थी, पर महीनों से देख नहीं आयी थी. श्यामा माई ने यह अवसर दिया. यह कहते-कहते उनका चेहरा माता मंदिर की ओर घूम गया. आंखों में श्रद्धा के भाव छलक उठे. माधवेश्वर परिसर में चल रहे अखण्ड श्यामा नामधुन महायज्ञ में दूर-दूर से भक्तों का आगमन हो रहा है. कल्याण का आशीर्वाद देने के साथ ही माता श्यामा दूर देहात से इसमें पूजन के लिए पहुंचनेवाली मां-बेटियों के मिलन का सुअवसर भी दे रही हैं. उल्लेखनीय है कि इस महायज्ञ में नित्य हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है. इसमें सैकड़ों की संख्या में मां-बेटियों के साथ ही अन्य रिस्तेदारों का मिलन भी हो रहा है. मंदिर परिसर के साथ ही बाहर में राज परिसर में जगह-जगह मंडली की शक्ल में महिलायें नजर आ रहीं हैं. इसके लिए पूरी तैयारी के साथ ये लोग पहुंच रही हैं. अपने परिजन के पसंद का पकवान बनाकर साथ लेकर पहुंचनेवाली ऐसी महिलाओं के चेहरे से श्रद्धा के साथ मिलन की संतुष्टि के भाव नजर आ रहे हैं. इंद्र भवन मैदान के समीप अपने परिजनों के साथ बैठी सुनीता देवी का कहना था कि फोन पर तो आवाज सुन लेती थी, पर साक्षात देखने का मौका नहीं मिल पा रहा था. इस महायज्ञ ने यह सुअवसर प्रदान किया. इधर शनिवार को माता के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सैलाब से उमड़ पड़ा. पूरा परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया. तिल भर जगह लोगों को नहीं मिल पा रही थी. यह नजारा देर रात तक देखने को मिला. भक्तों ने मां की पूजा के साथ ही नामधुन जाप में हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
मां-बेटी का मिलन करा रही भगवती श्यामा
मां-बेटी का मिलन करा रही भगवती श्यामा नवाह में उमड़ा भक्तों का सैलाबमाधवेश्वर परिसर में तिल भर नहीं मिल रही थी जगहफोटो. 9, 11 व 12/इपरिचय. परिजनों के साथ मंदिर परिसर में महिलायें, माधवेश्वर परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब व माता की भव्य प्रतिमादरभंगा . माधवेश्वर परिसर का पूर्वी भाग. अर्धनिर्मित भवन का बरामदा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement