18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर बंटेगा 100 करोड़ लोन

स्थापना दिवस पर बंटेगा 100 करोड़ लोन फोटो- 12 व 13परिचय- बैठक करते डीडीसी विवेकानंद झा एवं उपस्थित बैंकों के अधिकारीगण.दरभंगा : उपविकास आयुक्त विवेकानंद झा ने कहा है कि बैंकों के अधिकारी ऋण वितरण में गति लायें. स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक लोगाें को ऋण का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने […]

स्थापना दिवस पर बंटेगा 100 करोड़ लोन फोटो- 12 व 13परिचय- बैठक करते डीडीसी विवेकानंद झा एवं उपस्थित बैंकों के अधिकारीगण.दरभंगा : उपविकास आयुक्त विवेकानंद झा ने कहा है कि बैंकों के अधिकारी ऋण वितरण में गति लायें. स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक लोगाें को ऋण का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने बैंकों के अधिकारियों से कहा कि उनका क्रेडिट रेशियो 40 प्रतिशत से अधिक लाना है. श्री झा अंबेदकर सभागार में शुक्रवार को आयोजित डीएलसीसी की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों से उन्होंने गत वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर 65 करोड़ का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरित किया गया था. अबकी बार जिला स्थापना दिवस पर उन्हें 100 करोड़ का लक्ष्य रखना चाहिए. उन्होंने बैंकों के क्रेडिट रेशियो की चर्चा करते हुए कहा कि हर हाल में इसे 40 के पार लाना होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को बैंक ऋण का लाभ मिल सके. स्थापना दिवस पर बैंकों के माध्यम से विभिन्न परीसंपत्तियों के वितरण किये जाने की बात कहते हुए बैठक से अनुपस्थित बैंकों के खिलाफ उनके उच्चाधिकारियों को लिखने का निर्देश दिया गया. बैठक से यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि नदारद थे. इसको लेकर लीड बैंक मैनेजर का इनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया. बैठक में एसबीआइ, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य कमर्शियल बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें