अखंड नवाह महायज्ञ में छलक रही श्रद्धालुओं की भक्ति अहले सुबह से मां के दरबार में लग जाता भक्तों का तांता फोटो संख्या- 04,05 व 06परिचय- संकीर्तन करते छपरा से आये मंडली के कलाकार, मां की आराधना में लीन भक्त व हवन कुंड की परिक्रमा करती महिला श्रद्धालु. दरभंगा . विश्व कल्याणार्थ आयोजित अखंड श्यामा नाम धुन महायज्ञ में भक्तों की श्रद्धा छलक रही है. अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का जमावड़ा लग जाता है. देर रात तक यही नजारा दिखता है. दोपहर बाद तो तिल भर जगह नहीं मिल पाती. इस महायज्ञ में शामिल होकर माता के दरबार में हाजिरी लगाने वाले भक्तों की तादाद हजारों में है. नित्य इस महायज्ञ में श्रद्धालु आकर मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. माधवेश्वर परिसर में प्रवेश से काफी पहले से ही वातावरण में तैर रहे माता के नामधुन का बीज मंत्र उनके हृदय में भक्ति की तरंगे उठाना शुरू कर देती है. निकट आते-आते संकीर्तन मंडली के साथ मन ही मन इस नामधुन जाप में स्वत: श्रद्धालु शामिल हो जाते हैं. श्यामा मंदिर के दक्षिण व माधवेश्वर परिसर के मध्य अवस्थित सरोवर में आचमन कर सर्वप्रथम श्रद्धालु मां के मंदिर में पहुंचते हैं. उनके गर्भगृह के समक्ष विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर आराधना करते हैं. फूल-माला व प्रसाद, सिंदूर आदि अर्पित कर इनकी परिक्रमा कर मनवांछित फल देने का आशीष मांगते हैं. इसके बाद श्रद्धालुओं का आगमन गर्भगृह के ठीक सामने बने यज्ञ स्थल पर होता है. हवन कुंड के परिक्रमा के पश्चात सभी संकीर्तन में समवेत हो जाते हैं. जिले में आये प्रलंयकारी भूकम्प के पश्चात आरंभ हुए इस महायज्ञ की कड़ी आज तक बरकरार है. साल-दर-साल यह लंबी होती जा रही है. माता की शक्ति के साथ इस महायज्ञ की ख्याति बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों में भी है. लिहाजा इस मौके पर दूसरे प्रदेशों से भी भक्तों का आगमन होता है. पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दरभंगा जंकशन के साथ ही बस स्टैंड पर भक्तों की भीड़ दिख रही है. लोग निजी वाहनों से भी इस महायज्ञ में पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.
BREAKING NEWS
अखंड नवाह महायज्ञ में छलक रही श्रद्धालुओं की भक्ति
अखंड नवाह महायज्ञ में छलक रही श्रद्धालुओं की भक्ति अहले सुबह से मां के दरबार में लग जाता भक्तों का तांता फोटो संख्या- 04,05 व 06परिचय- संकीर्तन करते छपरा से आये मंडली के कलाकार, मां की आराधना में लीन भक्त व हवन कुंड की परिक्रमा करती महिला श्रद्धालु. दरभंगा . विश्व कल्याणार्थ आयोजित अखंड श्यामा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement