28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूपन तो मिला, कार्ड कब मिलेगा हुजूर!

कूपन तो मिला, कार्ड कब मिलेगा हुजूर! फोटो संख्या- 21परिचय- एसडीओ कार्यालय पर राशन कूपन दिखाती महिला. बेनीपुर : राशन कूपन तो महीनों पूर्व मिला पर कार्ड कब मिलेगा हुजूर. यह कहना है नगर परिषद की वार्ड 9 के उपभोक्ता शगुफ्ता प्रवीण का. शुक्रवार को वह अनुमंडल कार्यालय में आवेदन देकर कार्ड दिलाने की गुहार […]

कूपन तो मिला, कार्ड कब मिलेगा हुजूर! फोटो संख्या- 21परिचय- एसडीओ कार्यालय पर राशन कूपन दिखाती महिला. बेनीपुर : राशन कूपन तो महीनों पूर्व मिला पर कार्ड कब मिलेगा हुजूर. यह कहना है नगर परिषद की वार्ड 9 के उपभोक्ता शगुफ्ता प्रवीण का. शुक्रवार को वह अनुमंडल कार्यालय में आवेदन देकर कार्ड दिलाने की गुहार करने आयी थी. उन्होंने अपना राशन कूपन दिखाते हुए कहा कि राशन कार्ड वितरण के समय वार्ड पार्षद द्वारा हस्ताक्षर कराने के बाद कार्ड नहीं आने की बात कही है. उसके बाद मुझे कूपन दिया गया पर कार्ड आज तक नहीं मिला. पुन: वार्ड पार्षद द्वारा कार्ड संख्या 1013704400900 लिखकर दिया गया. उसपर डीलर सोगारथ पासवान द्वारा दो-तीन माह का अनाज दिया गया. अब उसके बाद से बंद कर दिया गया. कहता है जबतक कार्ड नहीं मिलेगा, अनाज नहीं दूंगा. में गरीब महिला कहां जाऊं. मेरा कोई सुनने को तैयार नहीं है. संयोगवश शुक्रवार को भी एसडीओ के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण उसे निराशा ही हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें