29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में पड़ी है कन्या विवाह योजना की राशि

प्रखंडों में पड़ी है कन्या विवाह योजना की राशि डेढ़ माह पूर्व आवंटित की गयी 1.61 करोड़ की राशि लाभुकों को नहीं मिल रहा लाभ प्रतिनिधि, दरभंगा. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की राशि प्रखंडों के बैंक खातों में पड़ी है. खातों में राशि पड़े रहने से इस योजना के लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल […]

प्रखंडों में पड़ी है कन्या विवाह योजना की राशि डेढ़ माह पूर्व आवंटित की गयी 1.61 करोड़ की राशि लाभुकों को नहीं मिल रहा लाभ प्रतिनिधि, दरभंगा. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की राशि प्रखंडों के बैंक खातों में पड़ी है. खातों में राशि पड़े रहने से इस योजना के लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. करोड़ों की राशि जिला से सभी प्रखंडों में किस्तवार भेजी जा चुकी है. इस मद में डेढ़ माह पूर्व में कुल 1 करोड़ 61 लाख 60 हजार की राशि 18 प्रखंडों में भेजी गयी है. राशि की निकासी को लेकर आइसीडीएस के डीपीओ बालाकांत पाठक ने बीडीओ को पत्र लिखा है. बहेड़ी प्रखंड को आवंटित की गयी 12,88,043 रुपये की राशि जिला मुख्यालय से जारी की गयी राशि 1 करोड़ 61 लाख 60 हजार में सर्वाधिक राशि बहेड़ी प्रखंड को 12 लाख 88 हजार 043 रुपये आवंटित की गयी है. जबकि दूसरे नंबर पर केवटी एवं जाले प्रखंड हैं. जिसे 12,33,079 व 12,33,079 रुपये की राशि आवंटित किये गये. वहीं तीसरे नंबर पर बहादुरपुर प्रखंड रहा है, जिसे 12 लाख 28 हजार 929 रुपये मिले हैं. किरतपुर को 3,82,033 तो सदर को मिले 14,19,036 रुपयेप्रखंडों में भेजी गयी राशि में सबसे कम का आवंटन किरतपुर प्रखंड को मिला, जबकि सदर को 14 लाख 19 हजार 36 रुपये की राशि भेजी गयी है. इसी प्रकार सिंहवाड़ा प्रखंड को 11,84,965 रुपये, मनीगाछी प्रखंड को 10,42,973, बिरौल को 12,33,979 तथा बेनीपुर प्रखंड को 10,42,973 रुपये की राशि भेजी गयी है. कुशेश्वरस्थान प्रखंड में भेजी गयी 6,66,009 की राशि मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना मद की राशि कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 6 लाख 66 हजार 9 रुपये की राशि भेजी गयी है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 4 लाख 80 हजार 51रुपये, घनश्यामपुर प्रखंड में 5 लाख 73 हजार 30 रुपये, गौड़ाबौराम प्रखंड में 6 लाख, 16 हजार 994 रुपये, अलीनगर प्रखंड में5 लाख 34 हजार 117 रुपये, तारडीह प्रखंड में 6 नाख 66 हजार 7 रुपये, हायाघाट एवं हनुमाननगर प्रखंड में 6 लाख 66 हजार 7 रुपये की राशि उपावंटित की गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में भेजी गयी राशि नहीं बंटी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मद में चालू वित्तीय वर्ष में आवंटित राशि का बंटवारा नहीं हो सका है. इस मद की राशि वितरण में प्रखंडों के बीडीओ की तत्परता कम दिखने पर आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कई बार पत्राचार किया है. इस मुद्दे पर डीपीओ श्री पाठक ने कहा कि राशि को प्रखंडवार उपावंटित कर योजना के लाभुकों को इसका लाभ लेने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें