बिहार भर के लिए महत्वपूर्ण : दिल में लगन हो तो लक्ष्य तय मुख्य महाप्रबंधक ने 20 कर्मियों को किया डाक सेवा से पुरस्कृत विभागीय समीक्षा में कई अधीक्षकों की लगी क्लास फोटो संख्या- 08 व 09 परिचय- प्रमाण पत्र के साथ डाक कर्मी व उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, दरभंगा. यदि दिल में लगन हो तो लक्ष्य तय है. बिहार सर्किल को युजुअल सस्पेक्ट माना जाता है, पर स्थिति वैसी नहीं है. पूरे राज्य के डाकघरों में सराहनीय कार्य हो रहे हैं. लेकिन वर्तमान में प्रतिस्पर्धात्मक दौर में एक्सेलेंट से नीचे कुछ भी नहीं. मुख्य डाक महाप्रबंधक अभय शेखर प्रसाद ने गुरुवार को डाक प्रशिक्षण केंद्र बेला में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त बातें कही. इस दौरान उन्होंने 20 कर्मियों को डाक सेवा से पुरस्कृत किया. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि राज्य में 16 हजार डाक कर्मियों में से मात्र 20 एक्सलेंसों का चयन हुआ है, जबकि कम से कम 500 कर्मिर्यों का नाम आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन कर्मियों के कार्य को देखने वालों की दृष्टि में विस्तार नहीं है. इसमें सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों का दायित्व है कि ईमानदारी से कार्य पूरा करते हुए राजस्व एवं मेल का लक्ष्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि पटना स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय ‘मेघदूत भवन’ के सामने हजारों लोग नौकरी के लिए धरना पर बैठे रहते हैं और दूसरी ओर आपको केंद्र सरकार की नौकरी है. यह आपके लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि अच्छे कर्मी की मानसिक और शारीरिक स्थिति अच्छी रहती है क्योंकि मन:स्थिति के अनुरूप ही आपकी क्रिया होती है. एजेंडा के साथ आयें कार्यालय श्री प्रसाद ने डाक कर्मियों से कहा कि ऑफिस में एजेंडा के साथ आयें कि आज यह काम करना है. इस पर कम लोग ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर के बीच गैप तथा पोस्टमास्टर का डायरेक्ट सुपरविजन नहीं होने से वैसी स्थिति आती है. ऐसी स्थिति में कार्य अप टू डेट नहीं रहता और कार्य प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि सरकार आपका बहुत ख्याल रखती है, इसीलिए आप भी अपने कर्त्तव्य में ईमानदारी रखें. इस मौके पर निदेशक डाक सेवा अदनान अहमद, डाक महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर जीतेंद्र गुप्ता, डाक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक एमआर मीणा ने विचार व्यक्त किये. पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक एवं निदेशक डाक सेवा ने सभी डाक अधीक्षकों एवं सर्किल इंस्पेक्टरों से अलग-अलग समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले डाक अधीक्षकों व उकने अधीनस्थ कर्मियों की जमकर क्लास लगी.बॉक्स::::::::::::::::::::::::::::::इन्हें मिला डाक सेवा पुरस्कार मुख्य महाप्रबंधक ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य के 20 कर्मियों को डाक सेवा पुरस्कार संबंधी प्रमाण पत्र दिया. एक्सलेंस अवार्ड के तहत बेगूसराय के प्रियरंजन एवं मीनाक्षी भारती, बिहारशरीफ के संजय कुमार, समस्तीपुर के राजीव आनंद, दीपक साह एवं राजीव, सुकन्या समिति अवार्ड में पूर्णिया के एके सिंह, सिवान के इंद्रजीत प्रसाद सिंह एवं पटना के सत्येंद्र कुमार शामिल हैं. जबकि बिहार सर्किल अवार्ड पटना की कुमारी दीपशिखा एवं मुजफ्फरपुर के पवन वर्मा, डाक सेवा अवार्ड पटना के राजदेव प्रसाद, रणधीर कुमार, मनीष कुमार एवं विमल कुमार, मोतिहारी के राकेश रौशन एवं सिवान के विकास कुमार को मिला है.
BREAKING NEWS
बिहार भर के लिए महत्वपूर्ण : दिल में लगन हो तो लक्ष्य तय
बिहार भर के लिए महत्वपूर्ण : दिल में लगन हो तो लक्ष्य तय मुख्य महाप्रबंधक ने 20 कर्मियों को किया डाक सेवा से पुरस्कृत विभागीय समीक्षा में कई अधीक्षकों की लगी क्लास फोटो संख्या- 08 व 09 परिचय- प्रमाण पत्र के साथ डाक कर्मी व उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, दरभंगा. यदि दिल में लगन हो तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement