13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण विभाग में हुए 2.5 लाख के घोटाले की जांच शुरु

कल्याण विभाग में हुए 2.5 लाख के घोटाले की जांच शुरुदरभंगा . जिला कल्याण विभाग ने छात्रवृति मद की राशियों में की गयी हेराफेरी की जांच डीएम के निर्देश पर शुरु की गयी है. इस क्रम में वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के दौरान की गयी राशियों की निकासी और उनके आदेश के साथ साथ […]

कल्याण विभाग में हुए 2.5 लाख के घोटाले की जांच शुरुदरभंगा . जिला कल्याण विभाग ने छात्रवृति मद की राशियों में की गयी हेराफेरी की जांच डीएम के निर्देश पर शुरु की गयी है. इस क्रम में वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के दौरान की गयी राशियों की निकासी और उनके आदेश के साथ साथ अन्य बिंदुओंपर भी जांच की जा रही है. डीएम द्वारा गठित जांच दल में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शेख जियाउल हसन, जिला कोषागार पदाधिकारी नील कमल और कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र बैठा शामिल हैं. जांच दल में शामिल अधिकारी लगाये गये आरोपों की बिंदुवार जांच कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे. तत्पश्चात इस पर कार्रवाई की जायेगी. जंाच दल ने एक दिसंबर से इस घोटाले की जांच आरंभ की है. जांच के क्रम में कई आपत्ति जनक वाकयें सामने आने की बात कही जा रही है. मालूम हो कि जिला कल्याण विभाग में पदस्थापित नाजिर के द्वारा वित्तीय अनियमितता कर करीब 2.5 लाख रुपये के हेराफेरी किये जाने का मामला उजागर हुआ था. चुनाव के दौरान ही इस मामले का उद्भेदन हुआ था. लेकिन अधिकारियों के चुनावी व्यस्तता के कारण जांच का काम बाधित था. मामले की उजागर होते ही डीएम ने तत्काल प्रभाव से नजारत को सील बंद कराते हुए नाजिर का प्रभाव दूसरे कर्मी को देकर कामकाज शुरु कराने का निर्देश दिया था. मामले के उजागर होते ही जिला कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण चौधरी ने लहेरियासराय थाने में नाजिर के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें