12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मी, मिली अनियमितता

एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मी, मिली अनियमितता फोटो : औचक निरीक्षण करते एसडीओ मो. शफीक. बिरौल/गौड़ाबौराम : एसडीओ मो. शफीक ने मंगलवार को बिरौल और गौड़ाबौराम प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा का मामला भी पकड़ा. वहीं सुपौल बाजार के औंकार इंटर विद्यालय […]

एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले कर्मी, मिली अनियमितता फोटो : औचक निरीक्षण करते एसडीओ मो. शफीक. बिरौल/गौड़ाबौराम : एसडीओ मो. शफीक ने मंगलवार को बिरौल और गौड़ाबौराम प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा का मामला भी पकड़ा. वहीं सुपौल बाजार के औंकार इंटर विद्यालय में 120 में महज 5 छात्र ही मौजूद मिले. एसडीओ ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि ऐसे हालत में क्यों नहीं विभाग के वेतन पर रोक लगा दें. मालूम हो कि मंगलवार को एसडीओ ने गौड़ाबौराम प्रखंड के कन्हैई उर्दू प्राईमरी की जांच की. इस दौरान छात्रों की उपस्थिति में भारी अनियमिता मिली. 30 नवंबर को उस विद्यालय में कुल 145 छात्रों की उपस्थिति बनी हुई थी. मंगलवार को वर्ग में सिर्फ 21 छात्र ही उपस्थिति मिले. एसडीओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक मो. ईदरीश पर विभागीय कारवाई की जायेगी. गौड़ाबौराम प्रखंड में भंयकर फर्जीवाड़ा हो रहा है. उन्हाेंने इसके बाद इसी गांव के कन्हैई परती पर गये वहां तीन शिक्षकों का पद है. उसमें दो शिक्षक बिना सूचना के गायब पाये गये. एसडीओ ने बताया कि अशोक सिंह और राम सुन्दर साफी गायब थे. वहीं उस विद्यालय में एमडीएम की राशि और चावल रहते हुए भी कई दिनों से छात्रों को भोजन नहीं कराया जा रहा है. यह मामला काफी गम्भीर है. इस पर तो ऐसे शिक्षक के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज होगी. एसडीओ ने बौराम पीएचसी की जांच की. इसमें लिपिक मनोज प्रसाद साफी बिना सूचना के गायब पाये गये. गाौड़ाबौराम प्रखंड और अंचल कार्यालय की जांच के दौरान सब ठीक ठाक मिला. बता दें कि गौड़ाबौराम में एसडीओ के निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है. आंगनवाड़ी केन्द्र के बारे में क्षेत्र से शिकायत मिली है. एसडीओ ने इसे संज्ञान में लिया है और कहा कि गौड़ाबौराम प्रखंड की विद्यालय के स्थिति ठीक ठाक नहीं है. विभागीय अधिकारी से जबाव तलब किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें