प्रमुख के औचक निरीक्षण में बंद पाये गये कई विद्यालय शिक्षक भी बगैर सूचना के थे गायब, फर्जी हाजिरी भी मिली कुशेश्वरस्थान. प्रमुख चंद्रा देवी के द्वारा मंगलवार को किये गये औचक निरीक्षण में कई विद्यालय बंद पाये गये. इससे प्रखंड की लचर शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. प्रमुख चंद्रा देवी ने बताया की दिन के 12.40 बजे जब प्राथमिक विद्यालय मोहिम पर पहुंची तो विद्यालय पूर्ण रूप से बंद पाया गया. गेट में ताला लगा था. ग्रामीणों ने विद्यालय बराबर बंद रहने एवं एमडीएम भी ठप रहने की बात कही. रसोइया ने भी दो वर्षों से मानदेय नहीं भुगतान करने का आरोप लगाया. 12.55 बजे जब मध्य विद्यालय मोहिम पहुंची तो विद्यालय में पदस्थापित आठ शिक्षकों में प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार सिंह सहित सात शिक्षकों में चार शिक्षक शंकर मुखिया, शमसे आलम, चंद्रकला व संतोष पोद्दार हाजिरी बनाकर गायब थे. शिक्षक गोविंद कुमार झा बीडीओ के पत्रांक-2 दिनांक 30-11-15 से प्रतिनियोजन पर हैं. वहीं प्रधानाध्यापक रणधीर कुमार सिंह बिना किसी सूचना के गायब थे. प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक शंकर मुखिया की हाजिरी नहीं बनी थी और न ही कोई आवेदन ही लगा था.विद्यालय में एकमात्र शिक्षक समशुल होदा 10 छात्रों के साथ विद्यालय में मौजूद थे. विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या-545 है. वर्ग 1 से 8 तक छात्रों की हाजिरी 24 नवंबर तक ही बनी थी. इसके बाद 25 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक हाजिरी नहीं बनी थी.जबकि सभी वर्ग की हाजिरी पंजी पर 21 नवंबर को बीइओ का हस्ताक्षर किया हुआ था. वहीं 2.40 बजे मध्य विद्यालय सन्हौली भी बंद था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचिरत्र मंडल ने प्रमुख को लिखित दिया जिसमें 2.40 बजे विद्यालय में कुल नामांकित -433 में 284 छात्रों की हाजिरी बनी हुई थी. विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति शून्य थी. विद्यालय में कार्यरत आठ शिक्षकों में दो प्रतिनियोजित तथा दो अशोक ठाकुर, गंगाराम के बीआरसी सेवापुस्त जमा करने जाने तथा एमडीएम बंद रहने की बात लिखकर अपना हस्ताक्षर कर दिया है. प्रमुख ने बताया की बीइओ के द्वारा की जा रही खुली लूट खसोट के कारण प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ने लगी है. अपनी पूरी जांच रिपोर्ट डीएम को देकर कार्रवाई के लिए आग्रह करेंगी. वहीं बीइओ शिव कुमार चौधरी ने बताया की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. एक सौ ग्यारह विद्यालय प्रखंड में है. इसमें कौन चलता है, कौन बंद है. यह अकेले कैसे जानेंगे.
BREAKING NEWS
प्रमुख के औचक निरीक्षण में बंद पाये गये कई वद्यिालय
प्रमुख के औचक निरीक्षण में बंद पाये गये कई विद्यालय शिक्षक भी बगैर सूचना के थे गायब, फर्जी हाजिरी भी मिली कुशेश्वरस्थान. प्रमुख चंद्रा देवी के द्वारा मंगलवार को किये गये औचक निरीक्षण में कई विद्यालय बंद पाये गये. इससे प्रखंड की लचर शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है. प्रमुख चंद्रा देवी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement