बिना कार्ड बांटे ही हुआ खाद्यान का आवंटन 3266 नये कार्डों का करना है वितरणबेनीपुर. प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 3266 नये कार्डधारियों को जोड़कर उसका कार्ड भी प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण उसका वितरण अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है. मजे की बात तो यह है कि कार्ड वितरण हुआ ही नहीं पर उक्त लाभुकों के नाम पर विगत सितंबर माह से ही डीलरों को खाद्यान की आपूर्ति की जा रही है. जिसके कारण अधिकारी एवं डीलर मालामाल हो रहे हैं, और उपभोक्ता दाने-दाने को तरस रहे हैं. नगर परिषद के कई उपभोक्ताओं का कहना है कि नगर परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कभी भी आचार संहिता लग सकता है. यदि शीघ्र इसका वितरण नहीं किया गया तो फिर इन लाभुकों को अगले तीन माह तक कार्ड एंव कूपन के लिए तरसना पर सकता है. लाभुक भले ही खाद्यान्न के लिए तरस रहे पर डीलर एवं अधिकारी की स्थिति तो अच्छी हो ही जायेगी. यह है मामलाज्ञात हो कि नगर परिषद के 29 वार्डों में 789 तथा प्रखंड के 16 पंचायत के लिए 2477 नये कार्ड प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के बाथो, रढियाम में 154, देवराम अमैठी में 126 बलनी 71, हरिपुर 183?, हाविभौआर 152, जरिसों 141, माधोपुर 231, महिनाम 144 ,मकरमपुर 125, नवादा 126, पोहद्दी 217, रमौली 272 सजनपुरा 108, सझुआर 126 ,शिवराम 95 एवं तरौनी के 206 तथा नगर परिषद के 789 लाभुकों का कार्ड जिला से प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में पूछने पर एमओ शिव कुमार साहु ने बताया कि जिला से वितरण पंजी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पंजी उपलब्ध होने के बाद वितरण शुरू कर दिया जायेगा. प्राप्त जनसंख्या के आधार पर डीलरों को विगत सितंबर माह से नये कार्ड के लिए अतिरिक्त आवंटन दिया जा रहा है. कार्ड वितरण के बाद लाभुकों को सितंबर माह से ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
बिना कार्ड बांटे ही हुआ खाद्यान का आवंटन
बिना कार्ड बांटे ही हुआ खाद्यान का आवंटन 3266 नये कार्डों का करना है वितरणबेनीपुर. प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 3266 नये कार्डधारियों को जोड़कर उसका कार्ड भी प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण उसका वितरण अभी तक प्रारंभ नहीं किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement