क्वालिटी एजुकेशन की पोल खोल रहा प्राथमिक विद्यालय कमलपुर फोटो- फारवार्डेडपरिचय- एक कमरे में एक साथ पांच वर्गके बच्चे को पढाते शिक्षक एवं खुले में बन रहा मध्याह्न भोजनबेनीपुर . प्रखंड के नवादा कमलपुर प्राथमिक विद्यालय प्रखंड के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की कलई खोल रहा है. जहां एक कमरे में भेड़ बकरी की तरह बिठाकर एक साथ बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है. वर्ग एक से पांचतक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जहां 108 नामांकित छात्र छात्राओं को पढाने के लिए तीन शिक्षक पदस्थापित हैं पर भवन के नाम पर मात्र एक कमरा है. जिसमें तीनों शिक्षक एक साथ बैठ विद्यालय संचालन का महज खानापूर्ति करते हैं. वहीं खुल आसमान के नीचे बच्चों के मध्याह्न भोजन बन रहा है. जिसे देखने वाला शायद कोई नहीं है. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रीता देवी का कहना है कि पूर्व मेंविद्यालय के पास दो कमरा था पर विगत विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग के आदेश के आलोक में स्थानीय पदाधिकारी के दवाब पर एक कमरा मेें ही दो शौचालय एवं चार मूत्रालय बना दिया गया. जिसके कारण अब मात्र एक कमरा बचा है. उसी में किसी तरह वर्ग संचालित किया जा रहा है. रही मध्याह्न भोजन की बात तो यहां किचेन शेड है ही नहीं. मजे की बात तो यह है कि क्षेत्र के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का जिम्मा थाने ,शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी कितना सजग हैं कि बच्चों के भविष्य एवं सेहत को दर किनार कर चुनाव आयोग के डर से पढने वाले एक मात्र कक्षा को शौचालय बना कर अपना पीठ थपथपा रहे हैं. पर इन नौनिहालों का क्या होगा. इसका सुधि कौन लेगा? इतना ही नहीं खुले मे मध्याह्न भोजन नहीं बने इसके लिए वर्षों पूर्व सरकार के निर्देश पर सभी भवन विहीन विद्यालय को बगल के भवनवाले विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया पर नवादा के कमलपुर प्राथमिक विद्यालय के लिए किचेन शेड की व्यवस्था क्यों नही की? इस संबंध में बीडीओ से पूछने पर कहा कि पता कर समुचित व्यवस्था किया जायेगा.
BREAKING NEWS
क्वालिटी एजुकेशन की पोल खोल रहा प्राथमिक वद्यिालय कमलपुर
क्वालिटी एजुकेशन की पोल खोल रहा प्राथमिक विद्यालय कमलपुर फोटो- फारवार्डेडपरिचय- एक कमरे में एक साथ पांच वर्गके बच्चे को पढाते शिक्षक एवं खुले में बन रहा मध्याह्न भोजनबेनीपुर . प्रखंड के नवादा कमलपुर प्राथमिक विद्यालय प्रखंड के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की कलई खोल रहा है. जहां एक कमरे में भेड़ बकरी की तरह बिठाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement