मारपीट कर बीएलओ को किया घायल इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती
दरभंगा : हायाघाट थाना क्षेत्र के बारडीह बेंता निवासी पेशे से बीएलओ के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी अवस्था में पीएचसी से रेफर करने के बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सीटी स्कैन आदि करने के बाद उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीएलओ मो. बाबर अली जो हायाघाट के बारडीह बेंता के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है. बारडीह से घर लौटने के दौरान उनकों कु छ लोगों ने घेर लिया. इसके बाद वे लोग कुछ बोले उनके साथ मारपीट करने लगे.
इस संबंध में उनके चाचा मो. यूनुस व ममेरे भाई मो. कलाम ने बताया कि हल्ला होने पर जब घायल की पत्नी उन्हें बचाने पहुंची तो उनके साथ भी बदसलुकी की गयी. दोनों परिजनों का कहना है कि घटना के संबंध में बेंता ओपी क्षेत्र में आवेदन दिया गया है. इसमें मो. कुद्दुश ,मो. इरफान, मो. कुर्बान, मो.तौफिक, मो. फरीद, मो. मुस्तफा, मो. शकील तथा मो. नसीम पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है.