29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरएस आज करेंगे जंकशन का मुआयना

सीआरएस आज करेंगे जंकशन का मुआयना युद्ध स्तर पर चलती रही तैयारी दरभंगा : चीफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) दरभंगा जंकशन का निरीक्षण करेंगे. वे 26 नवंबर को यहां पहुंचेंगे. इसको लेकर जंकशन पर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. सभी विभाग के अधिकारी इसमें जुटे हैं. विभागीय सूत्र के अनुसार 55501 समस्तीपुर-सीतामढ़ी सवारी गाड़ी से […]

सीआरएस आज करेंगे जंकशन का मुआयना युद्ध स्तर पर चलती रही तैयारी

दरभंगा : चीफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) दरभंगा जंकशन का निरीक्षण करेंगे. वे 26 नवंबर को यहां पहुंचेंगे. इसको लेकर जंकशन पर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. सभी विभाग के अधिकारी इसमें जुटे हैं. विभागीय सूत्र के अनुसार 55501 समस्तीपुर-सीतामढ़ी सवारी गाड़ी से सुबह करीब 6 बजे ही दरभंगा आ जायेंगे.

इसी गाड़ी में इनका सैलून जुड़ा रहेगा. वे यहां सेफ्टी प्वांइट्स आदि का मुआयना करेंगे. इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा भी यहां पहुंचेंगे. इनके करीब 7.30 बजे तक आने की संभावना है. डीआरएम के साथ अन्य विभागों के भी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें विशेषकर अभियंत्रण विभाग के आलाधिकारियों की भूमिका रहेगी.

इसको लेकर जंकशन पर विशेष तैयारी चल रही है. यूं तो सीआएस इंजीनियरिंग के पहलुओं की ही पड़ताल करेंगे, लेकिन डीआरएम की मौजूदगी को देखते हुए यात्री सुविधा की पड़ताल होने के आसार हैं.

लिहाजा इस नजरिये से भी काम चल रहा है. पूरे जंकशन परिसर को चकाचक करने में सीएचआई टी चटर्जी जुटे दिखे. वहीं अपने विभाग के काम को अप-टू-मार्क रखने के लिए डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव तत्पर नजर आये. इन सब की निगहबानी स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें