राशि लेकर मकान नहीं बनाने वालों की अब खैर नहीं बीडीओ ने आवास सहायकों को दिया निर्देश फोटो : बैठक में इंदिरा आवास सहायकों को दिशा निर्देश देते बीडीओबिरौल : इंदिरा आवास मद में राशि प्राप्त करने के बाद भी मकान नहीं बनाने वाले लाभुक की अब खैर नहीं. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पहले उजला नोटिस भेजा जायेगा.इस पर अमल नहीं हुआ उसे लाल नोटिस भेजा जायेगा. इसके बावजूद भी लाभुक अपना घर नहीं बनाते हैं तो उसके विरूद्व सर्टिफिकेट केस करने के लिए ग्रामीण इंदिरा आवास सहायको से कहा गया है. उक्त बाते बीडीओ रजत किशोर सिंह ने मंगलवार को इंदिरा आवास की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश इंदिरा आवास सहायकों की बैठक में बोल रहे थे. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुल 579 इंदिरा आवास सहायकों को उजला नोटिस भेजे जा रहे है ़और 102 लाभुक को लाल नोटिस भेजे जा चुके है ़इंदिरा आवास सहायको को कहा गया कि नोटिस पर अमल नहीं करने वाले लाभुक के विरूद्व सर्टिफिकेट केश दर्ज करवाये ़साथ ही वर्ष 013 से 15 तक दिये गये लाभुक के घरो के निर्माण की भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने को आदेश दिया है. बैठक में ईट भट्ठा मालिक के विरूद्व इंदिरा आवास सहायकों ने आवाज उठायी और कहा कि इंदिरा आवास से मिले घर बनाने वाले लाभुक से एडवांस के तौर पर पैसे ले लिया गया है. इन लाभुक को चार पांच माह से ईट भट्ठा मालिकांे के द्वारा ईंट देने के नाम पर टाल मटोल किया जा रहा है ़मुख्यमंत्री ग्राम जीणार्ेद्वार योजना के तहत 324 गरीब गुरबांे को चिन्हित किया गया है. इसमें मात्र 122 लोगों को लाभ के तौर पर पहला किस्त बीस हजार रूपये दिये गये है ़इसमें दस हजार रूपये और दिये जायेंगे.इधर पंचायत सेवकों के साथ बैठक हुई ़बैठक में वर्ष 2016 पंचायत निर्वाचन कार्य को लेकर मतदाता सूची कार्य प्रारंभ किया गया है.इसको पांच दिसम्बर तक फाईनल किया जायेगा.साथ ही वर्ष 2012 ,13 ,14,और 15 में किये गये विभिन्न पंचायतों की योजनाओ से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है.
BREAKING NEWS
राशि लेकर मकान नहीं बनाने वालों की अब खैर नहीं
राशि लेकर मकान नहीं बनाने वालों की अब खैर नहीं बीडीओ ने आवास सहायकों को दिया निर्देश फोटो : बैठक में इंदिरा आवास सहायकों को दिशा निर्देश देते बीडीओबिरौल : इंदिरा आवास मद में राशि प्राप्त करने के बाद भी मकान नहीं बनाने वाले लाभुक की अब खैर नहीं. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement