21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण रोस्टर बदलने से बदल जायेगा पंचायतों का गणित

आरक्षण रोस्टर बदलने से बदल जायेगा पंचायतों का गणित324 पंचायतों के 10 हजार 093 पदों पर चुनाव कराये जायेंगेदरभंगा. पंचायत चुनाव में जिले में पंचायती राज संस्थाओं के 10 हजार 093 पदों पर चुनाव कराये जायेंगे. मतदान तो अगले वर्ष अप्रैल मार्च माह में होंगे. लेकिन इन पदों पर होनेवाले चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों […]

आरक्षण रोस्टर बदलने से बदल जायेगा पंचायतों का गणित324 पंचायतों के 10 हजार 093 पदों पर चुनाव कराये जायेंगेदरभंगा. पंचायत चुनाव में जिले में पंचायती राज संस्थाओं के 10 हजार 093 पदों पर चुनाव कराये जायेंगे. मतदान तो अगले वर्ष अप्रैल मार्च माह में होंगे. लेकिन इन पदों पर होनेवाले चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की क्षेत्र में धमक दिखने लगी है. संभावना के मुताबिक पंचायत चुनाव में आरक्षण का रोस्टर बदल जाना है. इसक ो देखते हुए नये नये प्रत्याशियांे ने चुनावी गणित को भांप कर अपना काम शुरु कर दिया है. 324 मुखिया और सरपंचों का होगा चुनावजिले के 18 प्रखंडों के 324 पंचायतों का आरक्षण रोस्टर बदलने से मुखिया एवं सरपंच पदों के लिए सर्वाधिक धमा चौकड़ी मचेगी. आरक्षण रोस्टर बदलने से कई प्रमुख पंचायातों में वर्षों पुराने दावेदारों की चलेगी और मनमाफिक उम्मीदवारी की टीम को मैदान में उतार कर बाजी मारने की कोशिश होगी. 4474 वार्डो के सदस्य व पंच निर्वाचित होंगेत्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 324 पंचायतों के 4474 वार्डों में सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच का चुनाव कराया जायेगा. ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के लिए होने वाले इस चुनाव में वार्ड सदस्यों एवं पंच सदस्यों के लिए भी आरक्षण रोस्टर बदलने की संभावना है. ऐसे में पुराने खिलाडि़यों को अब नयी टीम तलाशनी होगी जो चुनावी खेल में अंत तक साथ निभाये. 450 पंचायत समिति सदस्य का होगा चयनग्राम पंचायतों में त्रीस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत 450 पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन चुनाव में किया जायेगा. इसमें 18 प्रखंडों के 324 पंचायतों के मतदाता बदले चुनावी परिदृश्य में मतदान करेंगे. अगर आरक्षण का रोस्टर बदलेगा तो प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी के लिए भी रस्सा कसी बढेगी.जिला परिषद सदस्यों का भी बदलेगा आरक्षण रोस्टरअगर आरक्षण रोस्टर बदलता है तो जिला परिषद क्षेत्र का रोस्टर भी बदलेगा. साथ ही बदल जायेगा जिप अध्यक्ष और जिप उपाध्यक्ष पद के लिए की गयी वर्त्तमान आरक्षण व्यवस्था. वर्त्तमान में जिला परिषद सदस्यों की सदन में 47 सदस्य हैं. जिला परिषद अध्यक्ष पद की कोटि बदलेगी साथ ही उपाध्यक्ष पद का भी आरक्षण बदल जायेगा. नहीं बदलेगा निर्वांचन क्षेत्र का परिसीमनपंचायत चुनाव में इस वर्ष निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन यथावत रहेगा. बदल जायेंगे तो उसके आरक्षण रोस्टर. इस बदलाव से वर्षों से आरक्षण की श्रेणी में रहे क्षेत्र अनारक्षित होंगे, वहीं महिलाओं के लिए आरक्षित कोटे के क्षेत्र मेें भी बदलाव किये जायेंगे. पंचायती राज कार्यालय सूत्रों के मुताबिक कौन सा क्षेत्र अनारक्षित होगा, कौन सा अतिपिछड़ा या फिर कौन सा क्षेत्र महिला घोषित होगा तो कौन अनुसूचित जाति महिला इसका निर्णय जनसंख्या बहुल क्षेत्र को देखकर लिया जायेगा. इसकी रिपोर्ट भेजी गयी. निर्णय आने पर प्रकाशित किया जायेगा. सूत्रो की माने तो आरक्षण का खाका बदलने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. मंत्रिमंडल की मुहर लगते ही इसे जारी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें