कल से शुरू होगा तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व 9 मिथिला-मैथिली सेवियों को मिलेगा मिथिला विभूति सम्मानशोभायात्रा से होगी समारोह की शुरुआतफोटो. 5 व 6परिचय. संवाददाता सम्मेलन में बोलते डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू व आयोजन स्थल पर आकार लेता पंडाल.दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में दशकों से हो रहे मिथिला विभूति पर्व इस बार 23 नवंबर से होगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसमें देश-विदेश से मिथला-मैथिली समर्थकों का जुटान होगा. समृद्ध कला-संस्कृति की झलक एक बार फिर कलाप्रेमियों को इसमें मिलेगी. शनिवार को संस्थान के प्रधान कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि विगत साल की ही तरह इस साल भी यह आयोजन तीन दिनी होगा. इसकी शुरुआत शोभा यात्रा से होगी. यह संस्थान से प्रस्थान करेगा. विभिन्न स्थलों पर मिथिला विभूतियों की मूर्ति पर मल्यार्पण करने के साथ यह संपन्न होगा. इसमें मिथिला-मैथिली के विभिन्न आयामों के सेवा देने वालों को मिथिला विभूति सम्मान से विभूषित किया जायेगा. इस बार नौ लोगों को यह सम्मान दिया जायेगा. इसमें संस्कृत के क्षेत्र में मरणोपरांत आचार्य शोभाकांत जयदेव झा, डा. कालीकांत मिश्र, मैथिली में स्व. मनानाथ मिश्र मिहिर, आशा मिश्र, डा. उदयकांत मिश्र, गायन में रंजना झा, पत्रकारिता में ई. योगेंद्र पोद्दार, विनोद कुमार तथा डा. सुनील कुमार झा का नाम शामिल है. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से होगी. विद्यापति संगीत का गायन भी होगा. डा. चौधरी के मुताबिक पहले दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री सीपी ठाकुर करेंगे. इसमें दूसरे दिन मणिकांत झा के संयोजन में सामाजिक सरोकार के चिकित्सक डा. गणपति मिश्र विषय पर सेमिनार होगा. धरोहर मंच की प्रस्तुति के साथ ही प्रख्यात नृत्यांगना डा. नलिनी चौधरी व उषा पासवान का भाव नृत्य होगा. हास्य सम्राट रामसेवक ठाकुर व अद्भुतानंद दर्शक-श्रोताओं को गुदगुदायेंगे. दूसरे दिन भव्य कवि सम्मेलन में दर्जनों कवि अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे. राम भरोस कापरि रचित आब बौधू बाजि उठल नामक नाटक का मंचन नेपाल के कलाकारों द्वारा किया जायेगा. अंतिम दिन 25 नवंबर को रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम होगा. इसमें राम कुमार मल्लिक, प्रेम कुमार मल्लिक, अभय नारायण मल्लिक, सुमित मल्लिक, कुंज बिहारी मिश्र, कृष्णानंद मिश्र, राधा मोहन मिश्र, नंद कुमार झा, सुरेश पंकज, रंजना झा, केदार कुमर, राम बाबू झा, ओम प्रकाश सिंह सहित दर्जनों ख्याति प्राप्त कलाकारों का समागम होगा. इधर इसको लेकर एमएलएसएम कॉलेज में पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. मंच की साज-सज्जा की जा रही है. मिथिला क्षेत्र के इस आकर्षक कार्यक्रम का कला प्रेमियों को भी इंतजार है.
BREAKING NEWS
कल से शुरू होगा तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व
कल से शुरू होगा तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व 9 मिथिला-मैथिली सेवियों को मिलेगा मिथिला विभूति सम्मानशोभायात्रा से होगी समारोह की शुरुआतफोटो. 5 व 6परिचय. संवाददाता सम्मेलन में बोलते डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू व आयोजन स्थल पर आकार लेता पंडाल.दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में दशकों से हो रहे मिथिला विभूति पर्व इस बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement