दरभंगा : बुधवार को सिमरी थाना परिसर में हुए आगजनी एवं सड़क जाम की घटना में सिमरी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान के आवेदन पर 35 ज्ञात एवं 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सिमरी थाना कांड संख्या 153/15 दर्ज किया गया.
पुलिस ने 35 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी शमीम रजा के समक्ष उपस्थित कराया जहां से सभी को मंडल कारा भेजने का आदेश दिया गया. वहीं दूसरी ओर सिमरी थाना के बसतबाड़ा निवासी रामविलास राम के पुत्र अखिलेश राम के आवेदन पर उसी गांव के असगर अली के घर के दो बच्चों पर छठ का कलश फोड़ने का आरोप लगाते हुए सिमरी थाना में कांड संख्या 152/15 दर्ज किया गया.
सिमरी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 153/15 में 35 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा, मुजफ्फरपुर जिला तथा उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं. कुछ आरोपियों की शिकायत था कि वे सड़क से जा रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
न्यायिक हिरासत में लिये गये लोगों में दरभंगा जिला के सुनील कुमार यादव, मो अयूब, मुर्तुजा, हेमंत पासवान, मुकेश कुमार, परमेश्वर साह, सोनू सिंह, अशोक कुमार यादव, मिथिलेश कुमार सहनी, मदन सहनी, प्रदीप मंडल, धर्मेंद्र कुमार, लाल पासवान, शिवनंदन ठाकुर, नवीन कुमार मिश्र, सानू कुमार, दिलीप मंडल, बैजू महतो, लालबाबू साह, सुशील कुमार यादव, लालबाबू पासवान, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार साह, राघवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार चौबे, चंदन कुमार, संतोष कुमार मंडल शामिल हैं.
वहीं मुजफ्फरपुर जिला के मो कादीर, रिंकू पासवान, अशोक कुमार, राजीव महतो, मो वशीर शामिल हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इस कांड में सिमरी थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के निवासियों को भी आरोपित बनाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
है. उत्तर प्रदेश के कोटैया जिला के देवीपुर थानान्तर्गत प्रतापपुर निवासी विरन सिंह के पुत्र उत्तम सिंह, मैनपुर जिला के एलाड थानांतर्गत भारापुर गांव निवासी पन्ना लाल के पुत्र योगेंद्र सिंह व पुष्पेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.