बिरौल : सन ऑफ मल्लाह मुके श सहनी ने कहा कि देश के लिए कुपोषण एक चुनौती है. इस चुनौती को हमें मिलजुल कर समाप्त करना होगा. कुपोषण दूर हो इसके लिए सकरात्मक प्रयास शुरू करने की जरूरत है.
सुपौल बाजार में बुधवार को गौशाला का उद्घाटन करते हुए मुकेश ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद गर्भवती महिला एवं अति कुपोषित बच्चे को नि:शुल्क गाय का दूध उपलब्ध कराया जायेगा.
हमारा प्रयास गर्भ में पल रहे बच्चे से है. गर्भवती महिला को नियमित गाय का दूध मिलेगा, तो वह कुपोषित बच्चे को जन्म नहीं देगी.बच्चे में कुपोषण के लक्षण नहीं आयेंगे.आने वाली पीढ़ी बेहतर होगा.
देश तेजी से विकास करेगा. अपने बेटी मुस्कान सहनी के हाथों गौशाला का उद्घाटन कराते हुये मुकेश ने कहा कि बच्चे को भी गौशाला के बारे में जानकारी होनी चाहिये. सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगो के प्रयास से देश से गरीबी, बेकारी दूर होगी.
गौशाला से जहां दूध का उत्पाद बढ़ेगा, वही बेरोजगारी को भी दूर करने में मदद मिलेगी. हमारा देश कृषि प्रधान देश है. बावजूद हम पशुधन से मुंह मोड़ रहे हैं. इसके कारणों को हमें दूर करना होगा. पशुपालन के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना होगा. गौशाला खोलने का मुख्य उदेश्य भी यही है. मुकेश ने कहा कि गौशाला को देखरेख करने के लिए स्थानीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है.
निषाद विकास संघ के देखरेख में कमेटी का संचालन होगा. जिसमें शत्रुध्न सहनी को कमेटी का अध्यक्ष, बिनोद बम्परको सचिव, राम बहादुर मुखिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी में कुल ग्यारह सदस्य होंगे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जनक प्रधान, उमाशंकर टेकडीवाल, बैद्यनाथ सहनी, जागे सहनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.