11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चत्रिांशों ने भक्तिभाव से की धर्मराज चत्रिगुप्त की पूजा

चित्रांशों ने भक्तिभाव से की धर्मराज चित्रगुप्त की पूजा दरभंगा चित्रगुप्त सभा मना रहा 102 वां पूजनोत्सवजगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर भगवान की हो रही पूजा अर्चनाफोटो- 12 व 25परिचय- क्रेज डाॅल्वी में चित्रगुप्त सभा की ओर से स्थापित भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा.25- अललपट्टी स्थित इंदिरा कॉलोनी में स्थापित की गयी भगवान की प्रतिमा.दरभंगा : चार […]

चित्रांशों ने भक्तिभाव से की धर्मराज चित्रगुप्त की पूजा दरभंगा चित्रगुप्त सभा मना रहा 102 वां पूजनोत्सवजगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर भगवान की हो रही पूजा अर्चनाफोटो- 12 व 25परिचय- क्रेज डाॅल्वी में चित्रगुप्त सभा की ओर से स्थापित भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा.25- अललपट्टी स्थित इंदिरा कॉलोनी में स्थापित की गयी भगवान की प्रतिमा.दरभंगा : चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को भक्तिभाव से चित्रांशों ने भगवान धर्मराज चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. स्थानीय क्रेज डाॅल्वी में दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से 102 वां चित्रगुप्त पूजनोत्सव के दौरान भगवान चित्रगुप्त की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी चित्रांशों ने पहुंचकर भगवान की प्रतिमा के दर्शन किये. देर शाम तक दर्शन करने का सिलसिला जारी था. सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चित्रांश बंधुओं का सदस्यों ने स्वागत किया. इसमें महिला संभाग से जुड़ी तथा सभा के कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारीगण व मनोनीत पार्षद ने महती भूमिका निभायी. प्रसाद वितरण का सिलसिला देर शाम तक जारी था. संध्या 6 बजे आकर्षक महाआरती की प्रस्तुति स्थानीय कलाकार ने दी. इस महाआरती में बड़े से पीतल की थाल में दीप मालाओं की पंक्तियां बनाकर उसे अंगुली पर घुमाते हुए नृत्यकर भगवान की आरती उतारी गई. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. पूजनोत्सव के दौरान संध्या 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति में आकर्षक समा बांधा. मैया जगदंबे की आरती, मां श्यामा की आरती के बाद विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. इस दौरान चित्रांशों के अलावा दूसरे समुदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दूसरी ओर स्थानीय रहमगंज स्थित चित्रगुप्त नगर में चित्रांशों ने भगवान श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. वहीं स्थानीय अललपट्टी इंदिरा कालोनी में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर स्थानीय चित्रांशों ने भक्तिभाव से पूजा अर्चना की शुरुआत की. मालूम हो कि यहां पहली बार चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा स्थापित कर चित्रांशों ने पूजा अर्चना की है और प्रत्येक साल करने का संकल्प लिया. आज चित्रांशों को सम्मानित करेगा चित्रगुप्त सभा दरभंगा : चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव के तीसरे दिन 14 नवंबर को दरभंगा चित्रगुप्त सभा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करनेवाले चित्रांशों को सम्मानित करेगा. इसमें दो चित्रांश के नाम शामिल हैं जो अब इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन उनके योगदान को लोग आज भी सराह रहे हैं. इसके अतिरिक्त आधा दर्जन चित्रांशों को भी सम्मानित किया जाना है. वहीं महिला संभाग की ओर से महिलाओं के उत्थान को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम में चित्रांश महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी जायेगी. 14 नवंबर की शाम में भी क्रेज डाॅल्वी एक बार फिर से गीत संगीत की धुन से सराबोर हो जायेगा. सभा की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बाहर के कलाकार अपना प्रस्तुति देंगे. प्रतिमा विसर्जन व शोभा यात्रा 15 नवंबर को अपराह्न 12 बजे निकलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें