दरभंगा : डीपीएस कादिराबाद के बच्चों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न मुहल्ले में रैली निकालकर लोगों से प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने की अपील की. बच्चों ने आतिशबाजी नहीं करने का आग्रह भी लोगों से किया. कक्षा सात एवं आठ के करीब सौ छात्रों ने इसमें भाग लिया.
विद्यालय परिसर से निकली यह रैली डब्लूआइटी, टावर चौक, हसनचक, बड़ा बाजार, गांधी चौक, महाराजीपुल, बंगलागढ होते हुए पुन : विद्यालय पहुंची. प्रकृति को बचायें, प्रदूषणमुक्त दिवाली मनायें के नारे से यह रैली निकली. प्राचार्य संजय कुमार झा समेत अन्य इसमें शामिल थे.
वहीं विद्यालय में इस दिवाली-ग्रीन दिवाली के तहत रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया.