बाजार में दिनभर जाम से परेशान रहे लोग फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर . अनुमंडल के मुख्य बाजार के सड़क किनारे स्थानीय व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने से तो प्रतिदिन सड़क जाम से लोग परेशान हो ही रहे हैं, पर दीपावली पर्व को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़ तथा बढ़ते वाहनों की दवाब से मंगलवार को दूसरे दिन भी सड़क जाम से बेनीपुर हांफता रहा और स्थानीय प्रशासन एवं नगर प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. मंगलवार को हटिया का दिन होने तथा पर्व के मद्देनजर उमड़े लोगों की भीड़ से दिनभर भरत चौक से अम्बेदकर चौक तक इस कदर सड़क जाम था कि लोगों को पांव पैदल भी चलना दूभर बना हुआ था. जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोषते हुए कह रहे थे आखिर प्रशासन किस काम के लिए है. यह तो तय था कि पर्व एवं हटिया को लेकर भीषण सड़क जाम होना तय माना जा रहा था पर प्रशासन एहतियात के तौर पर यहां एक चौकीदार तक को तैनात क्यों नहीं किया है. प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थानीय फुटपाथी व्यापारी एवं टेंपो बस चालकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जहां व्यापारियों द्वारा सड़क से सटे दुकान लगाने तथा वाहन चालकों द्वारा बीच सड़क पर यात्रियों की प्रतीक्षा में सड़क पर लगाने देने के कारण जहां सड़क सिकुड़ता जा रहा है वहीं लोग परेशान हो रहे हैं. लोग कहने लगे हैं कि न जाने बेनीपुर के इस महाजाम से कब और कौन निजात दिलायेगा.
BREAKING NEWS
बाजार में दिनभर जाम से परेशान रहे लोग
बाजार में दिनभर जाम से परेशान रहे लोग फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर . अनुमंडल के मुख्य बाजार के सड़क किनारे स्थानीय व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने से तो प्रतिदिन सड़क जाम से लोग परेशान हो ही रहे हैं, पर दीपावली पर्व को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़ तथा बढ़ते वाहनों की दवाब से मंगलवार को दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement