27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन ने आठ सीटों पर जमाया कब्जा, दो सीट भाजपा ने जीती

महागंठबंधन ने आठ सीटों पर जमाया कब्जा, दो सीट भाजपा ने जीती प्रतिनिधि, दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव के रविवार को आये चुनाव परिणाम में महागंठबंधन ने जिले के दस सीटों में से आठ सीटों पर कब्जा जमा लिया है, वहीं भाजपा दो सीटों पर सिमट कर रह गयी है. पिछले चुनाव की तुलना में भाजपा […]

महागंठबंधन ने आठ सीटों पर जमाया कब्जा, दो सीट भाजपा ने जीती प्रतिनिधि, दरभंगा. बिहार विधानसभा चुनाव के रविवार को आये चुनाव परिणाम में महागंठबंधन ने जिले के दस सीटों में से आठ सीटों पर कब्जा जमा लिया है, वहीं भाजपा दो सीटों पर सिमट कर रह गयी है. पिछले चुनाव की तुलना में भाजपा को जहां चार सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं महागंठबंधन को चार सीटों की बढ़त मिली है. कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी जीतने में सफल रहे. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को करीब 18 हजार वोटों के अंतर से हराया. गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मदन सहनी ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के विनोद सहनी उर्फ विनोद बम्पर को हराया. इसी तरह बेनीपुर सीट भी जदयू ने झटक ली. जदयू प्रत्याशी सुनील चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक गोपालजी ठाकुर को हराया. अलीनगर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्धीकी जीतने में फिर कामयाब रहे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मिश्रीलाल यादव को पराजित कर यह जीत सुनिश्चित की. दरभंगा ग्रामीण सीट से राजद प्रत्याशी ललित कुमार यादव फिर जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी नौशाद आलम को बड़े अंतर से हराया. दरभंगा शहरी सीटी पर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा. संजय सरावगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के ओम प्रकाश खेड़िया उर्फ मिट्ठू खेड़िया को पराजित किया. हायाघाट सीट पर जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी एक बार फिर जीतने में सफल रहे. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी रमेश चौधरी उर्फ आरके चौधरी को पराजित किया. जबकि बहादुरपुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी भोला यादव ने भाजपा के हरि सहनी को हराया. केवटी सीट से राजद प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के पुत्र डा. फराज फातमी ने भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक कुमार यादव को पराजित किया. जबकि जाले सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीवेश कुमार ने जदयू प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को पराजित करने में सफलता हासिल की. इस बार के चुनाव में महागंठबंधन में राजद को चार एवं जदयू को चार सीटें मिली. राजद एवं जदयू ने पांच पांच प्रत्याशी उतारे थे. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. एनडीए में भाजपा ने छह, लोजपा ने तीन और हम ने एक सीट पर उम्मीदवार दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें