13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लौटा मेहरे तो कर लूंगा आत्मदाह

हायाघाट, दरभंगाः एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी मेहरे आलम के पिता मो महमूद आलम ने कहा कि अगर उनका बेटा घर नहीं लौटा तो वे जिला प्रशासन के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे. महमूद ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 72 घंटे से मेहरे का कोई पता नहीं चल रहा है. उसका मोबाइल स्वीच […]

हायाघाट, दरभंगाः एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी मेहरे आलम के पिता मो महमूद आलम ने कहा कि अगर उनका बेटा घर नहीं लौटा तो वे जिला प्रशासन के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे.

महमूद ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 72 घंटे से मेहरे का कोई पता नहीं चल रहा है. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है. एनआइए की टीम के अधिकारियों ने कहा था कि पूछताछ के बाद वे मेहरे को सही सलामत वापस भेज देंगे, लेकिन उसका अबतक कोई पता नहीं है. उन्होंने आशंका जतायी है कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गयी है. बता दें कि 29 अक्तूबर को मेहरे आलम को एनआइए की टीम ने पूछताछ के लिए पटना बुलाया था. उसके बाद दो दिनों तक मेहरे और उसके परिवारवालों के बीच बातचीत होती रही.

इसके बाद खबर आयी कि मेहरे एनआइए की हिरासत से भाग गया और कानपुर से पकड़ा गया. इन खबरों से पूरा परिवार दहशत में है. मेहरे के पिता और मां का कहना है कि उनका बेटा निर्दोषहै. उसे फंसाया जा रहा है. महमूद आलम के मुताबिक पिछले कुछ माह से उनका बेटा नौकरी की तलाश में दिल्ली जाया करता था. मेहरे की इच्छा थी कि वह अपने बड़े भाई के पास सउदी जाय़, ताकि घर की माली हालत अच्छी हो सक़े उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को मेहरे से एनआइए की टीम ने दरभंगा में कुछ घंटे पूछ ताछ करने के बाद यह कह कर छोड़ दिया कि जब तुम्हें बुलाया जायेगा तो तुम्हे एनआइए कैंप ऑफिस बोधगया आना होगा. इसी के चलते 29 अक्तूबर को जब मेहरे को पटना बुलाया गया तो बेधड़क पटना पहुंच गया.

महमूद ने बताया कि जब पटना में मेहरे ने एनआइए के अधिकारी से बात की तो उसने कहा कि एक व्यक्ति जा रहा है आप उसके साथ आ जायें. कुछ देर में बीआर 1 एबी 3201 नंबर की मोटरसाइकिल से समीर नाम का एक युवक आया. मेहरे ने कहा कि दरभंगा में पूछताछ के समय यह भी थ़े उसके बाद समीर ने सबको लौटा दिया और कहा कि पूछताछ के बाद मेहरे को कल घर पहुंचा दिया जाएगा. एनआइए के एक अधिकारी पीटर ने 9650245743 के मोबाइल नंबर से फोन कर मेहरे आलम से बात करायी. मेहरे ने बताया कि यहां खाना पीना मिल रहा है कोई कठिनाई नहीं है. 30 अक्तूबर की सुबह घर चला आउंगा. उसके बाद से जब 30 अक्तूूबर को सुबह संपर्क करने का प्रयास किया तो मेहरे का मोबाइल ऑफ था. इधर एनआइए के अधिकारी पीटर से 30 अक्तूबर की शाम 7 बजे मेहरे के पिता ने बात की तो अधिकारी ने कहा कि मेहरे आलम भाग गया है. अगर घर आए तो फोन करना. दूसरी ओर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. मेहरे की मां का रोते-रोते बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें