दो दिनों से लापता बच्चे की मिली लाश, हत्या की आशंका अंगुलियां काटी, निकाले नाखून, आंखों में भी डाला तरल पदार्थउग्र ग्रामीणों ने छह घंटे तक जाम रखी सड़कश्वान दस्ते को लगाया गया छानबीन में फोटो. 12परिचय. ग्रामीणों को समझाती पुलिस़बहेड़ी, प्रतिनिधि : थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में दो दिनों से लापता रामकांत यादव के दो वर्षीय पुत्र दुर्गेश का शव शुक्रवार को निकट के नाले से बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी पसर गयी. शव को देख उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. इसके विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आये. छह घंटे तक लहेरियासराय-बहेड़ी पथ को जाम रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शांत किया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इस मामले की छानबीन में श्वान दस्ता की भी मदद ली गयी. मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार गांव की मुख्य सड़क से सटे रामसेवक यादव के घर के जल निकासी के लिए बने नाले से दुर्गेश का शव बरामद होते ही लोगों की भीड़ उमर पड़ी. स्थानीय लोगों की सूचना पर दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद की पहल के बाद पुलिस निरीक्षक राजनारायण सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर श्वान दस्ता को बुलाया. कुत्ते ने शव को सूंघकर नाले के बाद पंचायत भवन के निकट के मंदिर एवं मुख्य सड़क तक जाने का संकेत दिया. इधर पुलिस ने कमर के नीचे के हिस्से को काला देख विष के असर की आशंका व्यक्त की है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की जानकारी मिलने की उम्मीद है. हालांकि मृत बच्चे के बांये हाथ की दो अंगुलियों के नाखून निकला एवं कटा देख दरिंदगी से जान लेने की बात लोग कह रहे हैं. वहीं दोनों दोनों आंख में उजले तरल पदार्थ को देख लोगों ने उसमें आकोन का दूध डालने की आशंका जतायी़ यह है मामलाबताया जाता है कि गत 4 नवंबर की सुबह दस बजे से दुर्गेश अपने परिजनों की आंख से ओझल हो गया. उसकी घंटाें खोजबीन की गयी. कोई पता नहीं चलने के बाद उसके पिता श्री यादव ने थाना में अपने बेटे के लापता होने की सूचना अंकित करायी. लेकिन चुनाव में व्यस्तता को लेकर पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं कर सकी. इसी बीच दुर्गेश का शव बरामद होते ही गांव में मातमी सन्नटा छा गया. लोग नन्ही जान की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोशित दिखे. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि मृतक के पिता के बयान पर कांड अंकित किया गया है.
BREAKING NEWS
दो दिनों से लापता बच्चे की मिली लाश, हत्या की आशंका
दो दिनों से लापता बच्चे की मिली लाश, हत्या की आशंका अंगुलियां काटी, निकाले नाखून, आंखों में भी डाला तरल पदार्थउग्र ग्रामीणों ने छह घंटे तक जाम रखी सड़कश्वान दस्ते को लगाया गया छानबीन में फोटो. 12परिचय. ग्रामीणों को समझाती पुलिस़बहेड़ी, प्रतिनिधि : थाना क्षेत्र के जोरजा गांव में दो दिनों से लापता रामकांत यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement